Shark Attack: दुनियाभर के टूरिस्टों की पहली पसंद मालदीव से आए दिन डराने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं. यहां एक ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट लिलियन टैगलियारी को शार्क के बीच फ्रीडाइविंग करना भारी पड़ गया. शार्क ने उसपर हमला कर दिया. गनीमत रही की उसकी जान बच गई.
Trending Photos
Shark Attack: दुनियाभर के टूरिस्टों की पहली पसंद मालदीव से आए दिन डराने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं. यहां एक ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट लिलियन टैगलियारी को शार्क के बीच फ्रीडाइविंग करना भारी पड़ गया. शार्क ने उसपर हमला कर दिया. गनीमत रही की उसकी जान बच गई. दरअसल, पर्थ के रहने वाली लिलियन टैगलियारी मालदीव में शार्क के बीच फ्रीडाइविंग कर रही थीं. तभी अचानक एक शार्क ने उनकी दाहिनी पैर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. इस खौफनाक पल का वीडियो उनके पति मैथ्यू ने रिकॉर्ड किया था, जिसे अब तक 1.8 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
कैसे हुआ हमला?
वीडियो में देखा गया है कि लिलियन मालदीव में 50 नर्स शार्क के झुंड के साथ तैर रही थीं. शुरुआत में वह मुस्कुरा रही थीं और शार्क के पास आराम से तैर रही थीं. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद, उन्होंने अचानक चीखना शुरू कर दिया, क्योंकि एक शार्क ने उनकी टांग पर काट लिया.
लिलियन के पैर पर शार्क के दांतों के निशान साफ दिख रहे थे. हालांकि, लिलियन ने इस घटना को मजाकिया अंदाज में लिया और इसे 'बस एक और कहानी' कहकर टाल दिया. उन्होंने बताया कि शार्क ने गलती से उनकी टांग को मछली समझ लिया होगा क्योंकि नर्स शार्क की आंखों की रोशनी बहुत कमजोर होती है.
लिलियन ने क्या कहा?
उन्होंने अपनी इस खौफनाक लम्हे को को याद करते हुए कहा, 'लगभग दो घंटे तक शार्क के साथ तैरने के बाद, मैंने दोबारा पानी में छलांग लगाई. मेरे पति मैथ्यू मेरा वीडियो ले रहे थे, तभी एक नर्स शार्क ने मेरी टांग को मछली समझकर काट लिया. मेरी टांग की स्थिति और इस प्रजाति की कमजोर नजर शायद इसकी वजह बनी.' उन्होंने यह भी बताया कि नर्स शार्क आमतौर पर इंसानों को नहीं काटती हैं.
नर्स शार्क के बारे में कुछ रोचक तथ्य
नर्स शार्क धीमी गति से चलने वाली प्रजाति हैं और ये इंसानों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं होती हैं. ये छोटी समुद्री जीवों जैसे केकड़े, स्क्विड और समुद्री साही को अपना भोजन बनाती हैं. ये शार्क 14 फीट तक लंबी हो सकती हैं और ज्यादातर उष्णकटिबंधीय (गर्म) समुद्रों में प्रवाल भित्तियों (रीफ) के पास पाई जाती हैं.