Iron Beam System News: इजरायल ने अब अपने मुल्क को दुश्मनों के हमलों से सुरक्षित रखने के लिए एक कदम और उठाने का फैसला किया है. वह अब एक ऐसा घातक सिस्टम विकसित कर रहा है, जिसमें लाइट की स्पीड से दुश्मन की मिसाइलों पर हमला कर उन्हें राख कर दिया जाएगा.
Trending Photos
What is Israel Iron Beam System: इजरायल पिछले करीब एक साल से ईरान समर्थित हमास और हिजबुल्लाह से उलझा हुआ है. ये दोनों आतंकी संगठन हैं, जो ईरान से मिल रही मदद के बलबूते जब-तब इजरायल पर हमले करते रहते हैं. इनमें ज्यादा खतरनाक हिजबुल्लाह है, जिसके पास मिसाइलों और लड़ाकों का जखीरा मौजूद है, जो सीमा पार किए बिना भी इजरायल को बड़ा नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं. इसे देखते हुए इजरायल ने अब अपने एरियल डिफेंस को मजबूत करने का फैसला किया है. वह अब आयरन डोम से आगे का ऐसा खतरनाक सिस्टम बनाने जा रहा है, जो दूर से आते हवाई खतरे आकाश में ही खील की तरह बिखेर कर रख देगा. इजरायल ने इस हवाई शक्ति का नाम आयरन बीम रखा है.
आयरन डोम का पूरक बनेगी ‘Iron Beam’
इजरायली मीडिया के मुताबिक ‘Iron Beam’ देश के लिए एक मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम का काम करेगा. यह हाई पावर लेजर का इस्तेमाल करके दुश्मन के ड्रोन, विमानों, हेलीकॉप्टरों, मिसाइलों और रॉकेटों को मार गिराएगा. इज़रायली रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नई मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली देश की आयरन डोम और अन्य मौजूदा एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम का एक पूरक होगी. यह युद्ध के एक नए युग की शुरुआत करेगी. मंत्रालय के मुताबिक यह प्रणाली एक वर्ष के भीतर चालू हो जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के पास मौजूद आयरन डोम सिस्टम रॉकेटों और मिसाइलों को सफलता के साथ रोकने के लिए प्रसिद्ध है लेकिन आयरन बीम इससे आगे की चीज होगी. वह पिनपॉइंट सटीकता के साथ हवा में लेजर छोड़कर दुश्मन के मोर्टार, रॉकेट और ड्रोन को आसमान में ही मार गिराएगी.
कैसे काम करेगी 'आयरन बीम'?
इस सिस्टम की खासियत ये होगी कि वयह कुछ सौ मीटर्स से लेकर सैकड़ों किलोमीटर दूर से भी दुश्मन के हवाई खतरों को सटीकता के साथ पहचानकर अपने आप सक्रिय हो जाएगी और बिना कोई चेतावनी दिए उसे मार गिराएगी. इजरायल ने आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने वाले Rafael Advanced Defense Systems ने आयरन बीम का डिजाइन तैयार किया है. जबकि इसे बनाने का जिम्मा इजरायल की रक्षा कंपनी एल्बिट को सौंपा गया है. इजरायली रक्षा मंत्रालय ने उसके साथ 2 बिलियन डॉलर का करार किया है.
इजरायली रक्षा मंत्रालय के मुताबिक आयरन बीम सिस्टम बन जाने पर कोई खर्च नहीं आएगा और दुश्मन के हवाई खतरे गिराने पर इजरायल का किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होगा. इस सिस्टम के विकास पर इजरायल 530 मिलियन डॉलर की धनराशि खर्च करेगा.
इजरायल की बढ़ जाएगी सैन्य क्षमता
इजरायली रक्षा मंत्रालय के मुताबिक आयरन बीम को बनाने की वजह ड्रोन और दूसरे प्रोजेक्टाइल को हवा में ही नष्ट कर देने की इजरायल की क्षमता में सुधार करना है. ईरान से मिल रहे हथियारों के बल पर हमास और हिजबुल्लाह ड्रोन, रॉकेट और मोर्टार जैसे छोटे हथियारों से ही इजरायल पर हमला बोल रहा है, जिससे निपटने में इजरायल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.