1,000 Km की मारक क्षमता, उड़ा सकती है चिथड़े; अमेरिका के दुश्मन देश ने बना ली घातक मिसाइल
Advertisement
trendingNow12627585

1,000 Km की मारक क्षमता, उड़ा सकती है चिथड़े; अमेरिका के दुश्मन देश ने बना ली घातक मिसाइल

Iran Anti Warship Cruise Missile: ईरान की ओर से हाल ही में 1,000km वाली एंटी वॉरशिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. इस मिसाइल को अंडरग्राउंड से लॉन्च किया जा सकता है. इसे 5 मिनट से भी कम समय में लॉन्च किया जा सकता है.  

1,000 Km की मारक क्षमता, उड़ा सकती है चिथड़े; अमेरिका के दुश्मन देश ने बना ली घातक मिसाइल

Iran Anti Warship Cruise Missile: पश्चिमी एशिया के मुस्लिम देश ईरान ने 1,000km वाली एंटी वॉरशिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल फारस की खाड़ी और ओमान सागर में अमेरिकी नौसेना के जहाजों तक पहुंचने में सक्षम है. इसकी जानकारी ईरान के सरकारी टेलीविजन ने शनिवार 1 जनवरी 2025 को साझा की है. 

ये भी पढ़ें- भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी 'कुंभ' की धूम, अनोखे ढंग से भक्तों ने लगाई 'गंगा' में डुबकी

मिसाइल की खासियत 
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के मुताबिक ईरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड की नौसेना के प्रमुख जनरल अली रजा तांगसिरी ने एक रिपोर्ट में कहा,' यह मिसाइल गदर-380 मील टाइप L है. इसकी रेंज 1,000km से भी अधिक है. वहीं इसमें एंटी-जैमिंग की क्षमता भी है.' बता दें कि रिपोर्ट में ईरान के साउथ कोस्ट पर एक अंडरग्राउंड मिसाइल फैसिलिटी दिखाई गई है. वहीं रिपोर्ट में मिसाइल में लगे वारहेड और मिसाइल के परीक्षण को लेकर ज्यादा जिक्र नहीं किया गया है. 

दुश्मनों के लिए बनेगी नरक 
तैंगसिरी ने कहा कि यह सुविधा केवल गार्ड की मिसाइल सिस्टम का एक हिस्सा है. वहीं ये मिसाइल दुश्मनों के वॉरशिप के लिए नरक का काम कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल को अंडरग्राउंड से लॉन्च किया जा सकता है. वहीं मिसाइल को मिडिल ईरान से ओमान सागर में लॉन्च किया गया था.  इस मिसाइल को एक आर्मी की टीम की ओर से 5 मिनट से भी कम समय में तैयार और लॉन्च किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- महिलाओं पर हैवानियत बरसा रही यूक्रेनी सेना, मारने से पहले कर रही दरिंदगी, रूस का कीव पर बड़ा 'आरोप'

इजरायल पर दागी थी मिसाइल 
बता दें कि ईरान साल 2011 से मिसाईलों के परीक्षणों के साथ अंडरग्राउंड मिसाइल फैसलिटी की उद्घाटन की घोषणा करता आया है. वहीं ईरान का दावा है कि उसके पास ऐसी मिसाईलें हैं, जो 2,000km तक जा सकती है, जिससे इजरायल समेत पूरे मिडिल ईस्ट का आधे से ज्यादा हिस्सा इसकी जद में आ सकता है. साल 2024 में इजरायल-हमास और इजरायल-हिजबुल्लाह के युद्ध के दौरान ईरान ने अप्रैल से अक्टूबर के बीच इजरायल पर अलग-अलग मिसाइलें दागी थीं, हालांकि इजरायल का कहना था कि उसने इन मिसाइलों को रोक दिया था. 

Trending news