Viral News: चाइल्डकेयर वर्कर कायली टिली को तब झटका लगा जब क्रिसमस के दिन अचानक उसे ब्लीडिंग शुरू हो गई. फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, तभी उसे पता चला कि वो प्रेगनेंट है.
Trending Photos
Shokinhg news: सात समंदर पास से एक बेहद चौकाने वाला मामले सामने आया है. जहां कायली नाम की महिला को डिलीवरी वाले दिन तक नहीं पता था कि वो प्रेगनेंट हैं. इस अजीबोगरीब मामले से हैरान डॉक्टर अबतक ये नहीं समझ पाए हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है कि पूरे 9 महीने तक महिला को कैसे नहीं पता चला कि वो प्रेगनेंट है. क्रिसमस के दिन गोद में बच्चा आया तो कोई इसे ऊपर वाले का आशीर्वाद बता रहा है तो कोई कुछ और कह रहा है. इस केस में हैरानी की बात ये रही कि कायली टिली नाम इस महिला की बॉडी में प्रेगनेंसी की वजह से जरा भी बदलाव नहीं आया था. पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान उसे किसी भी तरह की शारीरिक समस्या नहीं हुई, जबकि उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कई देशों में घूमने के दौरान बहुत सारी खतरनाक और रोमांचकारी एक्टिवीज में हिस्सा लिया था.
कायली की आपबीती
'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक चाइल्ड केयर टेकर कायली टिली ने अपनी आपबीती मीडिया को सुनाते हुए कहा कि वो बच्चे की डिलीवरी वाले दिन तक अपनी एकदम फिट और स्लिम ट्रिम बॉडी के हिसाब से नॉर्मल साइज के अंडर गार्मेंट्स पहन रही थी. कायली बाकी लोगों की तरह अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाने की तैयारी कर रही थी. अचानक उसके शरीर से ब्लीडिंग शुरू होने लगी. खून देख घबराई कायली को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया. चंद मिनटों में हुए बॉडी स्कैन और मेडिकल चाजों में पता चला कि वो प्रेगनेंट है और उसे सर्जरी की जरूरत है.
एडवेंचर की शौकीन कायली को अपनी जॉब और सहकर्मियों से प्यार था. कुछ दिन पहले भी उसने अपनी टीम के साथ एक शानदार पार्टी की थी. आगे उसने कहा कि मैंने अपने दोस्तों के साथ कई शानदार रातें बिताईं. 7 दिसंबर की पार्टी में मैंने शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहनी थी. डिनर के बाद हमने डांस और खूब मौज-मस्ती की थी, तब भी मुझे नहीं पता था कि मैं प्रेगनेंट हूं और मां बनने वाली हूं.
'रब ने बना दी जोड़ी'
महिला ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी को एक साल रिवाइंट करके देखूं तो तो 2024 मेरे लिए एक बेहद शानदार साल रहा. जुलाई की शुरुआत में वो अपने बॉयफ्रेंड और चैरिटी वर्कर निक जेरोम और कुछ दोस्तों के साथ ट्रिप पर डबलिन गई थी. उससे पहले हम तुर्की गए थे. वहां भी मैंने जमकर मस्ती की और उस दौरान भी अहसास नहीं हुआ कि मैं प्रेग्नेंट हूं.
अपनी कहानी सुनाते हुए उसने कहा, ट्रिप में मैं ज़िप लाइन से नीचे उतरने और व्हाइट वाटर राफ्टिंग के दौरान खूब वर्कआउट किया. तब मुझे केवल अपना ख्याल था कि मुझे लाइफ़ जैकेट सही से पहननी थी.
मेरी लंबाई 5 फ़ीट है. मैं शॉर्टस और मिनी पहनकर घूमती थी. मैं अपनी दोस्तों के साथ मैगलफ़ गई. नवंबर में हमने एम्स्टर्डम में एक वीकेंड बिताया था. हम आइस बार गए, जहां दीवारें बर्फ से जमी थीं. वो जगह इतनी ठंडी थी कि 20 मिनट से ज़्यादा रुकना सेफ नहीं था. वहां भी मुझे दिकक्त नहीं हुई. मैं हैरान थी कि मुझे क्यों नहीं पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं.
क्रिसमस कनेक्शन
24 साल की कायली की निक से पहली मुलाकात 2023 की क्रिसमस ईव पर हुई थी. तब वो अपनी फ्रेंड सेलिना के साथ ड्रिंक के लिए गई थी, वहां उसने कायली को निक से इंट्रोड्यूस कराया. निक उसे मजेदार और मददगार शख्स लगा. वो कायली के घर से महज 10 मिनट की दूरी पर रहता था और अक्सर उसके घर आता था.
उसने ये भी बताया कि चंद हफ़्तों में वो कपल बनकर डेट करने लगे. वो प्यार में थे, उन्हें पता था कि उनका फ्यूचर खुशहाली से साथ-साथ बीतेगा. कायली फिलहाल अपने हाल पर खुश है और एक मां होने का फर्ज बखूबी निभा रही हैं.