इस देश में बच्चियों पर हो रहा जुल्म, हथियार की नोक पर गैंग रेप करते हैं दरिंदे
Advertisement
trendingNow12645858

इस देश में बच्चियों पर हो रहा जुल्म, हथियार की नोक पर गैंग रेप करते हैं दरिंदे

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने बताया कि कांगो के पूर्वी हिस्से में सशस्त्र लोगों ने सैकड़ों बच्चों के साथ बलात्कार किया और उन्हें जबरन सैनिक बनाया. संघर्ष तेज होने से यौन हिंसा बढ़ी. संयुक्त राष्ट्र ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.

इस देश में बच्चियों पर हो रहा जुल्म, हथियार की नोक पर गैंग रेप करते हैं दरिंदे

Cango News: संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने गुरुवार को बताया कि कांगो के पूर्वी हिस्से में हथियार बंद लोगों ने सैकड़ों बच्चियों के साथ रेप किया और बड़ी तादाद में बच्चों को जबरन सैनिक बनाया. हाल के हफ्तों में इस इलाके में संघर्ष और भी तेज हो गया है. यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने कहा,'उत्तर और दक्षिण किवु प्रांतों में हमें बच्चों के खिलाफ भयानक हिंसा की खबरें मिल रही हैं. रेप और यौन हिंसा के ऐसे स्तर हमने हाल के वर्षों में नहीं देखे थे.'

उन्होंने एक मां की आपबीती बताई, जिसने यूनिसेफ के कर्मचारियों को बताया कि उसकी छह बेटियों, जिनमें सबसे छोटी सिर्फ 12 साल की थी, को खाने की तलाश में जाते समय कुछ हथियार बंद लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया. कांगो के इस इलाके में 100 से ज्यादा सशस्त्र गुट मौजूद हैं जो खनिज संपत्तियों पर कब्जे के लिए वर्षों से लड़ाई कर रहे हैं, इस लड़ाई की वजह से यह दुनिया के सबसे बड़े मानवीय संकटों में से एक बन गया है. 

7 दिन में 572 बच्चियों से रेप

इस इलाके का सबसे बड़ा गिरोह M23 है. इस गुट ने जनवरी के आखिर में गोमा शहर पर कब्जा कर लिया, जिससे संघर्ष और बढ़ गया. 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच इस हिंसाग्रस्त वाले इलाके में 572 रेप के मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले हफ्ते की तुलना में पांच गुना ज्यादा हैं. यूनिसेफ की अधिकारी लियान गचर के मुताबिक इनमें से 170 पीड़ित बच्चे थे.'

UN ने बनाया आयोग

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने इन अत्याचारों की जांच के लिए एक आयोग बनाया है. जो कांगो की फौज और M23 गुट के ज़रिए किए गए अपराधों की जांच करेगा. हालांकि इन बलात्कारों के लिए किसी एक गुट को ज़िम्मेदार ठहराना मुश्किल है, क्योंकि सभी पक्षों के ज़रिए यौन हिंसा किए जाने का संदेह है.

TAGS

Trending news