गोते ले रही थी स्वीमर, अचानक शार्क आई और चबा डाला शरीर, चंद मिनटों में मौत
Advertisement
trendingNow12632165

गोते ले रही थी स्वीमर, अचानक शार्क आई और चबा डाला शरीर, चंद मिनटों में मौत

Shark Attack Sydney ऑस्ट्रेलिया में समुद्र के अंदर तैराकी कर रही एक किशोरी पर शार्क ने हमला कर दिया. किशोरी हमले में बुरी तरह घायल हुई, जिसके चलते उसकी 15 मिनट के अदंर ही मौत हो गई. 

गोते ले रही थी स्वीमर, अचानक शार्क आई और चबा डाला शरीर, चंद मिनटों में मौत

Shark Attack Sydney: ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और पुराने शहर सिडनी के पूर्वी तट में एक विशालकाय शार्क ने महिला स्वीमर को काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. स्वीमर की उम्र 17 साल बताई जा रही है. वह देश के पूर्वी क्वींसलैंड राज्य के फेमस ब्राइबी द्वीप के वूरिम बीच पर तैरने के लिए गई थी. बता दें कि वूरिम बीच पर पिछले 1.5 महीने में शार्क अटैक से होने वाली मौत की यह तीसरी घटना है. 

ये भी पढ़ें- औरतों का शौकीन 'चोर': फिल्मी हसीनाओं पर भी लुटाए पैसे, गिफ्ट किया 3 करोड़ का घर, 21 साल से कर रहा था चोरी

चबा डाला शरीर 
क्वींसलैंड स्टेट पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही इमरेजंसी क्रू को वूरिम बीच बुलाया गया. वहीं जब तक पुलिसकर्मी किशोरी को बचाने के लिए पानी में कूदे तब तक वह बुरी तरह घायल हो चुकी थी. शार्क अटैक के कारण उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था. एंबुलेंस पहुंचने पर किशोरी को प्राथमिक उपचार दिया गया, हालांकि उसने 15 मिनट के अंदर ही दम तोड़ दिया. 

समुद्र में शार्क का आतंक 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शार्क बाइट के दौरान किशोरी पानी में तैर रही थी. अटैक के चलते उसका शरीर गंभीर रूप से जख्मी हो चुका थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. 'ABC न्यूज' से बातचीत करते हुए एक लोकल रेजिडेंट ने बताया कि बीच अक्सर स्वीमर ग्रुप से भरा रहता है. ब्राइबी में काफी सारे शार्क हैं, लेकिन इतन किनारे पर शार्क का आने बेहद गंभीर है. 

ये भी पढ़ें- अब गाजा पर भी हुकूमत करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, नेतन्याहू से बोले- ये हमें दे दो हम इसे फिर से बनाएंगे

शार्क 
बता दें कि शार्क समुद्र के सबसे खतरनाक जीवों में से एक है. इसके दांत इतने धारदार होते हैं कि ये किसी नाव को भी आसानी से काट सकती है. आमतौर पर शार्क समुद्र में रहने वाले कई जीव और मछलियों को ही अपना शिकार बनाती है, लेकिन कई बार पानी में गोते लगाने इंसानों पर भी यह हमला कर देती है. दुनियाभर में शार्क की कुल 530 प्रजातियां हैं. इनमें से अधिकतर पानी के अंदर ही रहती हैं. केवल बड़ी शार्क ही समुद्र के ऊपरी हिस्से में आती है. 

Trending news