बेडरूम में प्यार लौटा रहीं लव बुक्स, बेरंग जिंदगी में रोमांच लौटाने के लिए महिलाएं कर रहीं ये काम
Advertisement
trendingNow12650167

बेडरूम में प्यार लौटा रहीं लव बुक्स, बेरंग जिंदगी में रोमांच लौटाने के लिए महिलाएं कर रहीं ये काम

Love and Romance: पश्चिमी देशों में महिलाओं की बेरंग हो चुकी जिंदगी में फिर से रोमांच और रोमांस भरने के लिए सुपरनेचुरल सेक्स बुक का सहारा लिया जा रहा है, क्या है ये कांसेप्ट और कितना कामयाब रहा? आइए आपको सबकुछ बताते हैं.

बेडरूम में प्यार लौटा रहीं लव बुक्स, बेरंग जिंदगी में रोमांच लौटाने के लिए महिलाएं कर रहीं ये काम

Supernatural sex books fairy porn: 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में लेगोलास (ऑरलैंडो ब्लूम) और अरागोर्न (विगो मोर्टेंसन) याद हैं? दो काल्पनिक पात्र थे जिनके नजदीक महिला किरदार थे. दोनों की जिंदगी का हाई फंतासी रोमांचकारी मसाला सालों बाद नॉवेल के रूप में मार्केट में लौटा है. इस फार्मूले का इस्तेमाल मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं की जिंदगी में रोमांच और रोमांस लौटाने के लिए हो रहा है. ये उनके काम आ रहा है जिनकी लाइफ बेरंग और नीरस हो चुकी है. सात समंदर पार एक सुपरस्टार टिकटोकर उस मसाले का निचोड़ किताब में ढालकर 'फेयरी पोर्न' परोस रही हैं. उनका दावा है कि महिलाओं के लिए अब तक लिखी जाने वाली 'वैसी' किताबों की सीरीज में ये नया कॉन्सेप्ट है.

50 पार की महिलाएं और सेक्स सीन की अनोखी कल्पनाएं

विदेशों में तो पहले से काफी खुलापन रहा है. महिलाएं माई बॉडी माई च्वाइस जैसे आंदोलन दशकों पहले से चला रही हैं. सेक्स शब्द और उससे जुड़ी बातें अब भारत में टैबू नहीं रह गई हैं. खैर यहां बात बेस्ट सेलर टिकटॉकर की तो एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं इसकी आदी हूं. केवल इसलिए नहीं कि मुझे इसके बारे पढ़ना अच्छा लगता है, बल्कि इसलिए कि इस विषय ने मेरी दिमाग की बंद पड़ी बत्तियां जलाई हैं.

ऐसी किताबों के कंटेट ने महिलाओं के अंदर छिपी हुई जादुई शक्ति का अहसास कराया है. उन्हें यौन-रहित दायरे से बचाया है. इन किताबों के कंटेट में सेक्स को लेकर अनोखी परिकल्पनाएं हैं. इसमें परियां हैं, ड्रैगन को मारने वाली अलौकिक प्राणी जैसी ताकत रखने वाली महिलाएं हैं, वो खुलकर अपनी जिंदगी जीती हैं और रोमांस इंज्वाय करती हैं. ये किताबें आज लाखों में बिक रही हैं.

बेस्ट सेलर सुपरनेचुरल सेक्स बुक

महिला ने बताया कि पिछले महीने रेबेका यारोस की लेटेस्ट बुक ओनिक्स स्टॉर्म मार्केट में आते ही पहले हफ्ते में उसकी 27 लाख से ज्यादा कॉपियां बिक गईं. उनका नॉवेल अब तक का सबसे तेजी से बिकने वाला एडल्ट नॉवेल बन गया. इसमें उन्हें ड्रैगन की सवारी करने का मौका मिलता है और उन्हें एक-दूसरे को समझने का मौका मिलता है, लेखक की बात करें तो ये नॉवेल मूलतः तमाम सेक्स दृश्यों वाली एक कल्पना है, जिसमें बहुत सारे सेक्स सीन हैं. ये उन महिलाओं के लिए कारगर है जो जिंदगी के पचास से साठ साल बिता चुकी हैं, वो खुद में कुछ अधूरापन महसूस करती हैं. इसने मुझे मुझसे मिलाया है. मैं बच्चों की देखभाल में खुद को भूल गई थी. मुझे याद है जब मैं अकेली थी तो 20 की उम्र में मैं एक ट्रैवल एजेंट थी, जो कि हमेशा दुनियाभर में घूमती रहती थी. मैं एक शानदार, लापरवाह, जीवनशैली जीती थी. फिर मेरी शादी हुई, बच्चे हुए और ग्लैमर धुएं के गुबार में गायब हो गया. आज मेरी पसंदीदा अमेरिकी राइटर सारा जे. मास हैं, जिनतकी 38 मिलियन किताबें बिक चुकी हैं. उनकी सबसे पॉपुलर और बेस्ट सेलर सीरीज 'ए कोर्ट ऑफ थॉर्न्स एंड रोजेज है'.

पहले मैं अपने पति के साथ दिन में या हफ्तों में कई बार रोमांस करते थे. जब हम मिले तो हम अत्यधिक भावुक थे. लेकिन समय के साथ यह ख़त्म हो गया, और अब हम साल में केवल कुछ ही बार एक दूसरे में समा पाते हैं. मैं दोहराना चाहूंगी ये किताबें महिलाओं की जिंदगी बदल रही हैं.

 

TAGS

Trending news