खंडहर गाजा खरीदना चाहते हैं ट्रंप, लेकिन बिकेगा कितने का? फिर से संवारने में कितना आएगा खर्चा
Advertisement
trendingNow12639975

खंडहर गाजा खरीदना चाहते हैं ट्रंप, लेकिन बिकेगा कितने का? फिर से संवारने में कितना आएगा खर्चा

Reconstruction Of Gaza:  डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के विनाशकारी हमले से खंडहर बन चुके गाजा को खरीदने और पुनर्निमाण करने का बयान दिया है. सवाल ये है कि आखिर गाजा कितने में बिकेगा और इसे संवारने में कितना आएगा खर्चा? 

खंडहर गाजा खरीदना चाहते हैं ट्रंप, लेकिन बिकेगा कितने का? फिर से संवारने में कितना आएगा खर्चा

Reconstruction Of Gaza: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप गाजा को खरीदने और फिलिस्तीनियों को अन्य जगहों पर विस्थापित करने की बात कहते रहते हैं. वहीं अब उन्होंने इसके लिए सचमुच तैयारी कर ली है. ट्रंप ने खंडहर बने गाजा को लेकर एक खाका तैयार किया है. उनका कहना है कि वह गाजा पर मालिकाना हक रखना चाहते हैं. साथ ही इसके पुनर्निमाण के लिए वे कुछ मिडिल ईस्ट के देशों को भी इसमें शामिल कर सकते हैं. 

ये भी पढें- बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद अब कौन संभालेगा सुलगते मणिपुर की कमान? रेस में चल रहे ये नाम

गाजा को खरीदेंगे ट्रंप? 
ट्रंप ने कहा,' हम गाजा पर पूरी तरह से स्वामित्व को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि हमास यहां दोबारा कदम नहीं रख पाए.' उन्होंने कहा कि वह गाजा के प्लान से पीछे नहीं हटने वाले हैं. खंडहर पड़े इस इलाके को ध्वस्त कर वापस बनाया जाएगा. ट्रंप ने यह बयान नेशनल फुटबॉल लीग सुपर बाउल चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए जाते समय दिया. 

दोबारा बनाने में कितना आएगा खर्चा? 
ट्रंप का कहना है कि गाजा को पूरा खाली करवाकर यहां जोरों-शोरों से पुनर्निमाण करवाया जाएगा. उन्होंने कहा,' हम गाजा को रिवरिया ऑफ मिडिल ईस्ट में तब्दील करवाएंगे.' ट्रंप के गाजा खरीदने के फैसले को लेकर जॉर्डन, सऊदी अरब और UAE जैसे देशों ने विरोध जताया है. वहीं सवाल ये है कि इजरायल के हमले से खंडहर में तब्दील हुए गाजा को बनाने में आखिर कितना खर्चा लगेगा? 

ये भी पढ़ें- 'वो मुझसे 'धनुष-बाण' मांग रहे थे मैंने मना कर दिया', AAP नेताओं पर बरसे एकनाथ शिंदे

कितने में संवरेगा गाजा? 
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा के पुनर्निमाण में 1.2 बिलियन डॉलर का खर्चा आ सकता है. वहीं इजरायल के हमले के बाद इलाके में फैले 50 टन के मलबे को हटाने में 21 साल का समय लग सकता है. वहीं मलबों के अंदर कुछ इंसानों के शरीर भी दबे हो सकते हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मलबे के अंदर हजारों लोग फंसे हो सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा में हुए विध्वंस ने उसे 69 साल पीछे कर दिया है. गाजा में घरों के टुकड़ों को बनाने में साल 2040 तक का समय लग सकता है.  

Trending news