चीते की रफ्तार से भागेगी ट्रेन, 30 मिनट में अबू धाबी टू दुबई, दो मुस्लिम देशों में बदलेगा ट्रैफिक का नक्शा!
Advertisement
trendingNow12617084

चीते की रफ्तार से भागेगी ट्रेन, 30 मिनट में अबू धाबी टू दुबई, दो मुस्लिम देशों में बदलेगा ट्रैफिक का नक्शा!

Abu Dhabi High Speed Train: युनाइटेड अरब अमीरात में जल्द ही अबू धाबी और दुबई को जोड़ने वाली हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन चालू होने वाली है. यह ट्रेन आने वाले समय में UAE के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है.  

चीते की रफ्तार से भागेगी ट्रेन, 30 मिनट में अबू धाबी टू दुबई, दो मुस्लिम देशों में बदलेगा ट्रैफिक का नक्शा!

Abu Dhabi High Speed Train: युनाइटेड अरब अमीरात ( UAE) दुनियाभर में अपनी गगनचुंबी इमारतों और बेहतर पब्लिक सर्विस के लिए जाना जाता है. वहीं अब इस मुल्क ने यहां के लोंगों के लिए अबू धाबी और दुबई को जोड़ने वाली हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन को चालू करने की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि इन दो बड़े शहरों को जोड़ने वाली यह ट्रेन UAE के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. चलिए जानते हैं वो कैसे. 

ये भी पढ़ें- हाईवे के बीच में था घर, हटाने के लिए सरकार दे रही थी करोड़ों, मना करके अब पीट रहा सिर

 

कार्बन एमिशन को घटा सकती है ट्रेन 
'द नेशनल' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेन सर्विस नियमित यात्रा कर रहे लोगों का ट्रेवल टाइम 30 मिनट कम करने के साथ ही कार्बन एमिशन को भी घटा सकती है. इसके जरिए हर साल मिलियन टन तक गाड़ी से होने वाली कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिल सकती है. अबू धाबी स्थित 'न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी' में सस्टेनेबिलिटी और स्टीवार्डशिप के सीनियर डायरेक्टर एंटोनियोस वौलौडिस के मुताबिक पूरी तरह से भरी हुई 8 डब्बों वाली ट्रेन सड़क में रोजाना चलने वाली 700 गाड़ियों को रीप्लेस कर सकती है. इससे कार्बन एमिशन में काफी कमी आएगी. 

इन शहरों को जोड़ेगी ट्रेन 
अबू धाबी मीडिया ऑफिस के मुताबिक  एतिहाद रेल का कहना है कि 350kmp की स्पीड से चलने वाली यह ट्रेन शहर की मुख्य सड़कों और आकर्षक पर्यटन स्थलों के बीच से होते हुए जाएगी. इस ट्रेन में 6 स्टेशन होंगे जिनमें रीमआइलैंड, यस आईलैंड, सादियत आईलैंड, जायेद एयरपोर्ट, दुबई में अल मकतूम एयरपोर्ट के पास जायद हवाई अड्डा और दुबई क्रीक के पास जद्दाफ.

ये भी पढ़ें- 25 दिनों में दिखा ट्रेलर, 11 महीनों में मचेगा हाहाकार...दुनिया को चौंकाने वाले शख्स ने की भविष्यवाणी

 

UAE के लिए कैसे गेम चेंजर होगी ट्रेन 
युनाइटेड नेशंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर की ओर से हर साल ऊर्जा से जुड़े सभी ग्रीनहाउस गैस एमिशन में तकरीबन एक चौथाई का योगदान होता है, हालांकि इसमें सभी ट्रांसपोर्ट का समान रूप से योगदान नहीं होता है. इसे एक यात्री के प्रति किलोमीटर की यात्रा के उत्सर्जन से मापा जा सकता है. एंटोनियोस वौलौडिस के मुताबिक एक डॉमेस्टिक फ्लाइट प्रति यात्री-किलोमीटर लगभग 246gm CO2 का उत्सर्जन करती है. वहीं डीजल-पेट्रोल वाली कारें तकरीबन 170gm उत्सर्जन करती हैं. इसके विपरीत यूरोस्टोर ट्रेनें प्रति यात्री-किलमीटर के हिसाब से मात्र 4gm CO2 का उत्सर्जन करती है, जो हर ट्रेन यात्रा पर स्विच करने से इसमें 97 प्रतिशत से ज्यादा कम हो सकता है.  वौलौडिस के मुताबिक इस तरह से UAE साल 2050 तक अपने जीरो कार्बन एमिशन के टारगेट को अचीव कर सकता है. 

Trending news