Sri Lanka Crisis: बगैर इस्तीफे के छोड़ा था देश, अब ईमेल के जरिए श्रीलंका के राष्ट्रपति ने किया Resign
Advertisement
trendingNow11257831

Sri Lanka Crisis: बगैर इस्तीफे के छोड़ा था देश, अब ईमेल के जरिए श्रीलंका के राष्ट्रपति ने किया Resign

Gotabaya Rajapaksa Resigns: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह इस्तीफा संसद के स्पीकर को मेल कर भेजा.

Sri Lanka Crisis: बगैर इस्तीफे के छोड़ा था देश, अब ईमेल के जरिए श्रीलंका के राष्ट्रपति ने किया Resign

Gotabaya Rajapaksa Resigns: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे इस वक्त सिंगापुर में हैं और उन्होंने वहीं से बैठकर यह इस्तीफे मेल किया है. यह मेल उन्होंने संसद के स्पीकर को किया है. बता दें कि उन्हें 13 जुलाई को ही इस्तीफा देना था लेकिन वो कल मलेशिया भाग गए थे. इसके बाद देश में इमरजेंसी लगा दी गई.

सिंगापुर से किया मेल

मलेशिया के बाद बुधवार को पत्नी के साथ सिंगापुर पहुंचे. सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राजपक्षे ने न तो शरण मांगी है और न ही उन्हें शरण दी गई है. वे 'निजी दौरे' पर सिंगापुर आए हैं. ये इस्तीफा भी वहीं से बैठकर उन्होंने मेल किया है. इससे पहले वे एक दिन मालदीव में रहे. 

वादे से मुकर देश छोड़कर भागे राजपक्षे

बता दें कि राजपक्षे श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को संभालने में नाकाम रहने के बाद हो रहे विरोध के चलते देश छोड़कर भाग गए थे. सऊदी एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसवी 788 (स्थानीय समयानुसार) शाम सात बजे के कुछ देर बाद सिंगापुर चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी, जिसमें राजपक्षे सवार थे. 

श्रीलंका में संकट बरकरार

गौरतलब है कि राजपक्षे ने बुधवार को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का वादा किया था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उनके देश छोड़ने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया था. श्रीलंका से विरोध की ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिससे पूरी दुनिया विचलित हो गई. शनिवार से ही दुनिया ने देखा कि कैसे प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया था और PM आवास को भी आग के हवाले कर दिया गया.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news