Israel-Hamas War: इजरायली बंधक ही बन गए IDF की बमबारी के शिकार, हमास का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow12293665

Israel-Hamas War: इजरायली बंधक ही बन गए IDF की बमबारी के शिकार, हमास का बड़ा दावा

Gaza War:इजरायली रक्षा बलों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने गाजा पट्टी में अपना अभियान जारी रखा है. फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 37,266 हो गई है, 

Israel-Hamas War: इजरायली बंधक ही बन गए IDF की बमबारी के शिकार, हमास का बड़ा दावा

Israel-Hamas War News: हमास की अल-कसम ब्रिगेड ने दावा किया है कि दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर में इजरायली बमबारी में दो इजरायली बंधकों की मौत हो गई है. अल-कसम ब्रिगेड ने शुक्रवार को कहा कि दो बंधकों की मौत 'कुछ दिन पहले' हवाई हमले में हुई. सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी ने टेलीग्राम पर जारी एक वीडियो का हवाला देते हुए ये जानकारी दी.

हमास के बयान पर इजरायली सेना की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि इजरायली सेना ने 8 जून को सेंट्रल गाजा में चार बंधकों को रिहा करने के अपने अभियान के दौरान बंधकों को मार डाला.

बता दें पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले का बदला लेने के लिए इजरायल ने गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू किया. हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए थे, जिनमें से कई की मौत हो गई है.

37 हजार से फिलिस्तीनियों की मौत 
शुक्रवार तक, चल रहे फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 37,266 हो गई है, जबकि 85,102 अन्य घायल हुए हैं. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक अपडेट में ये बात कही.

गाजा पट्टी में इजरायल का अभियान जारी 
इजरायली रक्षा बलों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने गाजा पट्टी में अपना अभियान जारी रखा है.  इजरायली सैनिक राफा में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान जारी रखे हुए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने पिछले दिन कई 'आतंकवादियों' को मार गिराया और बड़ी मात्रा में हथियार और अंडरग्राउंड टनल का पता लगाया.  बयान में कहा गया है कि सेंट्रल गाजा में भी सैन्य अभियान चल रहा है. 

(इनपुट - एजेंसी)

File photo courtesy: Reuters

Trending news