ट्रंप के दफ्तर का ये सीन देखकर क्यों भड़कीं एलन मस्क की Ex गर्लफ्रेंड?
Advertisement
trendingNow12647030

ट्रंप के दफ्तर का ये सीन देखकर क्यों भड़कीं एलन मस्क की Ex गर्लफ्रेंड?

Elon Musk Ex Girlfriend Grimes: एलन मस्क पिछले दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दफ्तर में थे, इस दौरान उनका बेटा भी उनके साथ था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियोज में देखा जा सकता है कि उनका बेटा बचकानी हरकतें कर रहा था, जिसको लेकर एलन मस्क की एक्स गर्लफ्रेंड नाराज हो गई हैं. 

ट्रंप के दफ्तर का ये सीन देखकर क्यों भड़कीं एलन मस्क की Ex गर्लफ्रेंड?

Elon Musk Ex Girlfriend Grimes: हाल ही में एलन मस्क अपने 4 साल के बेटे 'X Æ A-Xii' के साथ व्हाइट हाउस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. जब मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) पर अपनी बात रखी तो उनका बेटा सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने लगा. डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस में हुआ यह हल्का-फुल्का पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

क्या बोलीं एलन मस्क की एक्स गर्लफ्रेंड?

हालांकि मस्क की एक्स गर्लफ्रेंड और X Æ A-Xii की मां ग्राइम्स इस पर खुश नहीं थीं. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) पर लिखा,'उसे इस तरह सार्वजनिक रूप से नहीं होना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा,'मुझे यह पहले पता नहीं था, शुक्रिया बताने के लिए, लेकिन मैं खुश हूं कि वह विनम्र था. आह!'

fallback

2018 से 2022 तक की डेटिंग

एलन मस्क और ग्राइम्स (जिनका असली नाम क्लेयर बुशे है) कभी शादीशुदा नहीं थे, लेकिन उनका रिश्ता काफी चर्चित रहा. दोनों 2018 से एक दूसरे को डेटिंग कर रहे थे, हालांकि 2022 में अलग हो गए. उनके तीन बच्चे हैं – X Æ A-Xii (Lil X), टाउ टेक्नो मेकैनिकस (Tau) (2 साल) और बेटी एक्सा डार्क साइडराएल (Exa) 3 साल की हैं.

क्यों अलग हुए मस्क और ग्राइम्स?

हालांकि दोनों ने अलग होने की वजहों पर ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन वे अभी भी अपने बच्चों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं और उनके रिश्ते अच्छे हैं. ग्राइम्स ने एक बार मस्क को 'अपना सबसे अच्छा दोस्त' भी कहा था

पिछले महीने ग्राइम्स ने मस्क की गेमिंग स्किल्स की तारीफ की थी. उन्होंने X पर लिखा था कि 'मेरे गर्व के लिए, मैं बताना चाहती हूं कि मेरे बच्चों के पिता पहले अमेरिकी ड्रुइड थे जिन्होंने Diablo गेम में Abattoir of Zir को क्लियर किया और सीजन के आखिर में अमेरिका में बेस्ट प्लेयर बने' उन्होंने यह भी कहा कि 'वह Polytopia गेम में भी रैंकिंग पर थे और खुद फेलिक्स को हरा दिया था. मैंने अपनी आंखों से देखा है और इसके गवाह भी हैं.'

Trending news