'Joe you are fired...' बाइडेन से किस बात का बदला ले रहे ट्रंप, खत्म की पूर्व राष्ट्रपति की खुफिया ब्रीफिंग
Advertisement
trendingNow12637190

'Joe you are fired...' बाइडेन से किस बात का बदला ले रहे ट्रंप, खत्म की पूर्व राष्ट्रपति की खुफिया ब्रीफिंग

America News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी को रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर ट्रंप ने अपने 'X' अकाउंट पर जानकारी शेयर की है. इसमें इन्होंने बाइडेन की याद्दाश्त काा हवाला दिया है.   

 

'Joe you are fired...' बाइडेन से किस बात का बदला ले रहे ट्रंप, खत्म की पूर्व राष्ट्रपति की खुफिया ब्रीफिंग

America News: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि ट्रंप की ओर से बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी को रद्द कर दिया गया है. अब जो बाइडेन को खूफिया ब्रीफिंग नहीं मिल पाएगी. बता दें कि साल 2021 में राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन ने भी ट्रंप के साथ ऐसा ही किया था.  

ये भी पढ़ें- जंग रोकने की बात कही थी, अब ट्रंप इजरायल को बेचेंगे अरबों के बम, मिसाइल और हथियार

सुरक्षा मंजूरी को किया रद्द 
बाइडेन की ब्रीफिंग रोकने को लेकर खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने 'X' अकाउंट पर इस फैसले की जानकारी शेयर की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,'  जो बाइडेन को क्लासिफाइड इनफॉर्मेशन तक पहुंच जारी रखने की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए हम जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी को तत्काल रद्द कर रहे हैं और उनकी दैनिक खुफिया ब्रीफिंग को रोक रहे हैं.' 

'Joe you are fired...' 
ट्रंप ने आगे कहा,' बाइडेन ने साल 2021 में यह उदाहरण पेश किया, जब उन्होंने खुफिया समुदाय (IC) को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) को राष्ट्रीय सुरक्षा पर पहुंचने का आदेश दिया था, जो पूर्व राष्ट्रपतियों को दिया जाने वाला शिष्टाचार है.' टंप ने अपनी पोस्ट में यह भी दावा किया कि हुर रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बाइडेन की याद्दाश्त खराब है. ऐसे में संवेदेनशील जानकारी को लेकर उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही ट्रंप ने लिखा,' मैं हमेशा हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करूंगा जो यू आर फायर्ड, मेक अमेरिका ग्रेट अगेन.' 

ये भी पढ़ें- 'लाल' हुई अर्जेंटीना की नहर, लोगों में दहशत; आखिर कौन बहा रहा 'खून की नदी'?

किस बात का बदला ले रहे ट्रंप? 
ट्रंप के इस फैसले को लेकर फिलहाल पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन का कोई बयान सामने नहीं आया है. न ही उन्होंने इसको लेकर कोई टिप्पणी की है. बता दें कि जो बाइडेन ने भी अपने कार्यकाल के दौरान ट्रंप की खूफिया ब्रीफिंग पर रोक लगा दी थी, जब ट्रंप ने साल 2020 के प्रेसिडेंट इलेक्शन को पलटने की कोशिशों को बढ़ावा देने और 6 जनवरी साल 2021 को कैपिटल पर हुए हमले को भड़काने में मदद की. 

Trending news