'वह पहले ही पत्नी से परेशान...', प्रिंस हैरी को डिपोर्ट करने से कतरा रहे ट्रंप, मेघन मर्केल को जमकर कोसा
Advertisement
trendingNow12638922

'वह पहले ही पत्नी से परेशान...', प्रिंस हैरी को डिपोर्ट करने से कतरा रहे ट्रंप, मेघन मर्केल को जमकर कोसा

Trump On Prince Harry: डोनाल्ड ट्रंप एक ओर जहां अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं तो वहीं उन्होंने ब्रिटेन के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रिंस हैरी को इस पर छूट दी है.  

'वह पहले ही पत्नी से परेशान...', प्रिंस हैरी को डिपोर्ट करने से कतरा रहे ट्रंप, मेघन मर्केल को जमकर कोसा

Trump On Prince Harry: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वापस सत्ता में लौटने के बाद से अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहर खदेड़ने में लगे हैं. वहीं अब उन्होंने ब्रिटेन स्थित शाही परिवार के प्रिंस हैरी को डिपोर्ट करने से मना कर दिया है. ट्रंप की ओर से यह फैसला ऐसे समय पर  लिया गया है जब प्रिंस हैरी की इमिग्रेशन स्थिति पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. 'न्यूयॉर्क पोस्ट' को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने हैरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही है. 

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आए ट्रंप के बेटे, कौन है बेटिना एंडरसन?

हैरी को निकालने में नहीं है दिलचस्पी 
इसको लेकर ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा कि वह प्रिंस हैरी को अपने देश से निकालने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. साथ ही उन्होंने प्रिंस हैरी की पत्न मेघन मर्केल पर भी अजीबोगरीब टिप्पणी की. उन्होंने कहा,' मैं ऐसा नहीं करना चाहता. मैं उन्हें अकेला छोड़ दूंगा. वह पहले ही अपनी पत्नी से काफी परेशान हैं.' ट्रंप ने मेघन को भयानक बताया. उन्होंने प्रिंस विलियम की तारीफ करते हुए एक महान युवक बाताया. 

प्रिंस हैरी पर चल रहा मुकदमा 
बता दें कि प्रिंस हैरी पर वॉशिंगटन डीसी में इमिग्रेशन को लेकर मुकदमा चल रहा है. हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से हैरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने अतीत में अवैध ड्रग्स के इस्तेमाल से जुड़ी बातें छुपाई हैं, जिसके चलते वह अमेरिका का वीजा पाने में अयोग्य होते हैं. हेरिटेज फाउंडेशन ने प्रिंस हैरी की आत्मकथा 'स्पेयर का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने कैनबिस और कोकन जैसे कई ड्रग्स के इस्तेमाल की बात स्वीकारी है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली का दिल जीत बीजेपी का बम-बम, अब पूरा एनसीआर हुआ भगवा

मेघन ने की ट्रंप की आलोचना 
बता दें कि प्रिंस हैरी की पत्नी मेघन मर्केल अमेरिकी हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों में ट्रंप की कड़ी आलोचना की है. मेघन ने ट्रंप को महिला विरोधी और विभाजनकारी बताया था. वहीं ट्रंप ने भी इसका पलटवार करते हुए कहा था कि प्रिंस हैरी आंखें बंद करके मेघन पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा,' मुझे लगता है कि बेचारा हैरी मेघन के इशारों पर नाच रहा है.' प्रिंस हैरी और मेघन से साल 2018 में शादी की थी. वहीं साल 2020 में दोनों ने रॉयल फैमिली से अलग होने का फैसला किया था. अब दोनों अमेरिका में रहते हैं. 

Trending news