पंजाब के बराबर साइज, पर अमेरिका से निकाले जा रहे भारतीयों के लिए आगे आया यह देश
Advertisement
trendingNow12651271

पंजाब के बराबर साइज, पर अमेरिका से निकाले जा रहे भारतीयों के लिए आगे आया यह देश

Costa Rika: कोस्टा रिका ने भारत और मध्य एशिया के अवैध प्रवासियों को अमेरिका से वापस भेजे जाने में एक 'पुल' के रूप में काम करने पर सहमति व्यक्त की है.  राष्ट्रपति रोड्रिगो चावेस रोबल्स के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 200 प्रवासियों का पहला समूह बुधवार को एक वाणिज्यिक उड़ान से जुआन सांतामारिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा.

पंजाब के बराबर साइज, पर अमेरिका से निकाले जा रहे भारतीयों के लिए आगे आया यह देश

Costa Rica on US Deportation Drive: पनामा और ग्वाटेमाला की राह पर चलते हुए अब कोस्टा रिका ने सोमवार (17 फरवरी) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  की कड़ी इमिग्रेशन पॉलिसी पर सहमति जता दी है. कोस्टा रिका ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारत समेत मध्य एशिया के अलग-अलग देशों के अवैध अप्रवासियों को स्वीकार करने के लिए तैयार है.

कोस्टा रिका के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, पहले फेज में अमेरिका से बुधवार (19 फरवरी) को सेंट्रल एशिया और भारत के 200 अप्रवासी कोस्टा रिका पहुंचेंगे. इस फैसले के बाद कोस्टा रिका, पनामा और ग्वाटेमाला के बाद तीसरा मध्य अमेरिकी देश बन गया है, जो अमेरिका के साथ मिलकर प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने में सहयोग कर रहा है.

राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान में कहा, 'कोस्टा रिका सरकार ने 200 अवैध प्रवासियों की उनके देश वापसी में अमेरिका के साथ सहयोग करने पर सहमति जताई है.' इन प्रवासियों में मध्य एशिया और भारत के नागरिक शामिल हैं.

अमेरिकी सरकार उठाएगी खर्च
बयान के मुताबिक, पहली खेप के प्रवासियों को एक वाणिज्यिक उड़ान से कोस्टा रिका लाया जाएगा, जहां से उन्हें पनामा के बॉर्डर के पास स्थित 'अस्थायी प्रवासी देखभाल केंद्र' में रखा जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया का खर्च अमेरिकी सरकार उठाएगी और इसकी निगरानी अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) द्वारा की जाएगी.

इससे पहले, ग्वाटेमाला और पनामा ने भी अमेरिका के साथ इसी तरह के समझौते पर सहमति जताई थी. पनामा ने पिछले सप्ताह चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अन्य देशों के 119 प्रवासियों को स्वीकार किया था, जबकि ग्वाटेमाला में अब तक कोई प्रवासी नहीं पहुंचा है. 

कोस्टा रिका की कुल आबादी
वहीं, रविवार को अमेरिका से 112 भारतीय प्रवासियों का तीसरा विमान अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. मध्य अमेरिका के कैरिबियाई क्षेत्र में स्थित कोस्टा रिका की सीमा से दक्षिणपूर्व में पनामा और उत्तर में निकारागुआ हैं. इस देश की कुल आबादी करीब 52 लाख है, जो कुल विश्व जनसंख्या के 0.06% के बराबर है. 

Trending news