China Snowtown: चीन का स्नोटाउन अपनी खूबसूरती के कारण यहां बड़े पैमाने पर पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है. वहीं इस साल चीन में आयोजित होने वाले एशियन विंटर गेम्स को देखते हुए यहां पर्यटन और अधिक बढ़ रहा है.
Trending Photos
China Snowtown: दुनियाभर में खूबसूरत बर्फीली जगहों के नाम पर आमतौर पर लोग स्विट्जरलैंड, कनाडा, फ्रांस या आइसलैंड जैसी जगहों पर जाते हैं. भारत में भी लोग बर्फ देखने के लिए शिमला, मनाली, मसूरी, कश्मीर और नैनीताल जैसी जगहों पर जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि चीन में भी कई खूबसूरत बर्फीली जगहे हैं? वहीं यहां का स्नोटाउन हर साल सैकड़ों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
ये भी पढ़ें- स्कूलों को बंद करने की आई नौबत, मचा हाहाकार; लाखों कमा रहे लोग फिर क्यों मची हाय तौबा
बर्फ से ढका शहर
एक समय पर चीन का स्नो टाउन हेइलोंगजियांग प्रांत के मुदानजिंग शहर में एक फॉरेस्ट फार्म हुआ करता था. वहीं अब स्प्रिंग फेस्टिवल की छुट्टियों में इस जगह पर सैकड़ों की तादाद में पर्यटक आते हैं. यह खूबसूरत शहर बर्फ की चादर से ढका है. यहां के पहाड़, सड़कें और घरों में हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आती है. वहीं यहां लकड़ी घरों को रेड लालटेन से सजाया जाता है, जो इस बर्फीली जगह को अधिक खूबसूरत बनाता है.
चीन का 'स्नो टाउन'
चीन का यह गांव साल के 7 महीने बर्फ ढका रहता है. इसे चीन का 'स्नो टाउन' कहा जाता है. लाखों पर्यटक और फोटोग्राफर्स इस जगह की खूबसूरती को कैद करने में लगे रहते हैं. साल 2025 के एशियन विंटर गेम्स को देखते हुए यहां पर्यटन और अधिक बढ़ रहा है. पर्यटकों के स्वागत के लिए यहां रिजॉर्ट समेत कई तरह कीअच्छी व्यवस्था की गई है.
पर्यटकों की पसंद है 'स्नो टाउन'
स्नो टाउन की खूबसूरती देखने के लिए आमतौर पर एशियाई देश आते हैं. इस जगह की लोकप्रियता बढ़ने से यहां के निवासियों के लिए रजगार के अवसर पैदा हुए हैं. वसंत तक यहां बर्फबारी जारी रहती है. यहां पर कई तरह के स्नो स्पोर्ट्स के साथ चीनी परंपराओं का आनंद ले सकते हैं. यहां की इमारतें, दुकानें और सड़कें चीनी संस्कृति के प्रतीकों से सजी होती हैं, जैसे कि ड्रैगन, फीनिक्स और लालटेन.