इस देश ने बनाया ड्रोन को लेकर कड़ा नियम; आसमान में उड़ाने से पहले यहां देनी होगी जानकारी
Advertisement
trendingNow12648340

इस देश ने बनाया ड्रोन को लेकर कड़ा नियम; आसमान में उड़ाने से पहले यहां देनी होगी जानकारी

Cambodia News: ड्रोन का इस्तेमाल शादी- विवाह, खेतों में छिड़काव जैसे कई कामों में किया जाता है. कई बार ड्रोन इंसानों के लिए घातक भी साबित हो जाता है. इसे लेकर कंबोडिया में सख्त नियम बनाया गया है.

इस देश ने बनाया ड्रोन को लेकर कड़ा नियम; आसमान में उड़ाने से पहले यहां देनी होगी जानकारी

Cambodia News: ड्रोन का इस्तेमाल शादी- विवाह, खेतों में छिड़काव जैसे कई कामों में किया जाता है. ड्रोन को लेकर के कंबोडिया में सख्त नियम बनाया गया है. जो भी व्यक्ति ड्रोन का इस्तेमाल करेगा उसे रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसका विवरण स्थानीय पुलिस स्टेशनों में दर्ज कराना होगा. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है कि जब सुरक्षा बलों ने सीनेट अध्यक्ष समदेच तेचो हुन सेन के घर पर ड्रोन हमले की साजिश को नाकाम किया है. 

जारी किया गया आदेश
आंतरिक, कृषि और नागरिक उड्डयन मंत्रियों द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि इस नए नियम का उद्देश्य देश में सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और सामाजिक स्थिरता बनाए रखना है. यह आदेश शनिवार को आधिकारिक रूप से प्रकाशित किया गया है. इस नियम के तहत, जो ड्रोन दो किलोग्राम या उससे अधिक वजन उठा सकते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से पंजीकृत कराना होगा. उपयोगकर्ताओं को ड्रोन का निर्माता, मॉडल, सीरियल नंबर, अधिकतम उड़ान गति और भार जैसी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा, ड्रोन उड़ाने वालों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. 

कब होगा इस्तेमाल
ड्रोन का उपयोग केवल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही किया जा सकता है. यदि किसी को रात में ड्रोन उड़ाना है, तो इसके लिए विशेष अनुमति लेनी होगी.  बिना अनुमति के एक साथ पांच या उससे अधिक ड्रोन उड़ाना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. कुछ संवेदनशील और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ड्रोन का संचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा. इसके अलावा, नागरिक और सैन्य हवाई अड्डों के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी. जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसे कानून के तहत दंडित किया जाएगा. 

किया खुलासा
यह आदेश तब जारी किया गया जब 72 वर्षीय हुन सेन ने मंगलवार को खुलासा किया कि उनके घर पर ड्रोन हमले की एक साजिश को नाकाम किया गया है. उन्होंने एक ध्वनि क्लिप भी जारी की, जिसमें कथित चरमपंथियों के बीच हुई बातचीत सुनी जा सकती है. इन लोगों ने एक कृषि ड्रोन से गैसोलीन डालकर उनके घर को जलाने की योजना बनाई थी.  (आईएएनएस)

Trending news