Bangladesh News: बांग्लादेश का वो संत, जिसने लाखों हिंदुओं को कर दिया एकजुट, अब यूनुस सरकार के कांप रहे पांव
Advertisement
trendingNow12498394

Bangladesh News: बांग्लादेश का वो संत, जिसने लाखों हिंदुओं को कर दिया एकजुट, अब यूनुस सरकार के कांप रहे पांव

Bangladesh News in Hindi: बांग्लादेश में एक संत ने लाखों हिंदुओं को नींद से जगाकर एकजुट कर दिया है. हिंदुओं की एकजुटता देख वहां की कट्टरपंथी मोहम्मद यूनुस सरकार के पांव कांप रहे हैं.

Bangladesh News: बांग्लादेश का वो संत, जिसने लाखों हिंदुओं को कर दिया एकजुट, अब यूनुस सरकार के कांप रहे पांव

Bangladesh Hindu Crisis Update: मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश में पहले हिंदुओं पर अत्याचार किए गए गए. अब हिंदू धर्मगुरु इस आतंक के निशाने पर हैं. बांग्लादेश के चांदगांव में ISKCON मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. ये केस दर्ज कराया है खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के एक नेता ने. आरोप ये कि चिन्मय कृष्ण दास ने बांग्लादेशी झंडे का अपमान किया है और केस सिर्फ चिन्मय कृष्ण दास पर नही बल्कि 19 लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा लगाया गया है. जानते है बांग्लादेश में देशद्रोह के लिए सजा क्या है? सजा है उम्रकैद और सजा ए मौत.

बांग्लादेश में क्यों गूंज रहा जय श्रीराम का नारा?

चिन्मय कृष्ण दास पर राष्ट्रद्रोह के केस के बाद बांग्लादेश का हिंदू ना सिर्फ सड़कों पर है बल्कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी गैंग को जवाब देने के लिए तैयार भी है. जिस बांग्लादेश में कुछ दिन पहले तक...हिंदू व्यापारियों से जजिया जैसा टैक्स मांगा जा रहा था. हिंदुओं की संपत्तियों को कब्जाया जा रहा था...उस बांग्लादेश की सड़कों पर आज जय श्रीराम और हर हर महादेव का जयकारा लग रहा है.

धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास को झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का विरोध करता हिंदू समुदाय सड़कों पर आ गया है. नारे लगाए जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है. कट्टरपंथियों और उनके पीछे खड़े सरकारी सिस्टम को जवाब दिया जाएगा.

एक संत से क्यों डर गई यूनुस सरकार?

इन प्रदर्शनों में पुरुष हैं. महिलाएं हैं. नौजवान हैं और सबसे आगे बच्चे हैं. जो महंत चिन्मय कृष्ण दास जैसी ही वेशभूषा रखकर पहुंचे हैं. ये संदेश देने के लिए कि इस मुश्किल समय में वो अपने धर्मगुरु...अपने पथ प्रदर्शन के साथ खड़े हैं. एक सवाल आपके अंदर भी पैदा हो रहा होगा. आखिर एक संत से बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को क्या दिक्कत थी. 

एक कृष्ण भक्त से बांग्लादेशी सिस्टम को क्या दहशत थी. जो सीधे देशद्रोह जैसा गंभीर आरोप लगा दिया गया. इसकी वजह है महंत चिन्मय दास का संघर्ष. 5 अगस्त को शेख हसीना का तख्तापलट हो जाने के बाद से चिन्मय कृष्ण दास लगातार हिंदू समुदाय की आवाज उठा रहे हैं. चिन्मय कृष्ण दास ने सबसे पहले बांग्लादेश के संतों को लामंबद किया. धर्म संसद का आयोजन किया. उसके बाद से लगातार बांग्लादेशी हिंदुओं के हितों के लिए...चिन्मय कृष्ण दास अपनी आवाज उठा रहे हैं.

लाखों हिंदुओं को कर दिया एकजुट

ये चिन्मय कृष्ण जैसे संतों के प्रयासों का नतीजा था कि बांग्लादेश में हिंदू भी एकजुट होने लगा. इस एकता की पहली बड़ी तस्वीर चटगांव से सामने आई थी...17 अक्टूबर को हजारों की तादाद में जमा होकर हिंदुओं ने अपने अधिकारों की मांग की थी और अब चिन्मय कृष्ण दास पर लगाए गए मुकदमे के विरोध में हिंदू एकजुट हैं. 

चिन्मय कृष्ण दास के इसी संघर्ष से डरकर पहले उनके खिलाफ झूठा केस बनाया गया और अब उनके समर्थन में निकाले जा रहे प्रदर्शनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के साथ ही साथ सेना भी प्रदर्शनों का दायरा बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रही है. 

एकजुट रहेंगे तो बचे रहेंगे- स्वामी कृष्ण दास

आज से तकरीबन एक महीने पहले एक सभा के दौरान चिन्मय कृष्ण दास ने कहा था...कि बांग्लादेश के हिंदुओं को वजूद तभी बच सकता है...जब बांग्लादेशी हिंदू एक साथ खड़ा रहे. जुल्म का सख्ती से सख्त जवाब दे. आज बांग्लादेश के हिंदू चिन्मय कृष्ण दास के इसी मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं ताकि 1971 जैसे हालात दोबारा पैदा ना हों. बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सेना और रजाकारों ने हिंदुओं को निशाना बनाया था. अब यही कोशिश मोहम्मद यूनुस का कट्टरपंथी सिस्टम कर रहा है. 

Trending news