बांग्लादेश में तो कोहराम मचा है! अब मशहूर फिल्म एक्ट्रेस पर ही लगा दिया देशद्रोह
Advertisement
trendingNow12635575

बांग्लादेश में तो कोहराम मचा है! अब मशहूर फिल्म एक्ट्रेस पर ही लगा दिया देशद्रोह

Who is Meher Afroz Shaon: बांग्लादेश में एक मशहूर अभिनेत्री को जेल में डाल दिया गया है. साथ ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देशभर में तोड़फोड़ और आगजनी के मामलों के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भड़काऊ भाषणों को जिम्मेदार ठहराया. इन हमलों पर मेहर अफरोज ने चिंता जताई थी.

बांग्लादेश में तो कोहराम मचा है! अब मशहूर फिल्म एक्ट्रेस पर ही लगा दिया देशद्रोह

बांग्लादेश की सरकार ने कट्टरपंथियों के आगे घुटने टेक दिए हैं. कुछ घंटे पहले उपद्रवियों ने बंगबंधु म्यूजियम पर हमला किया था, उनके खिलाफ कार्रवाई की कौन कहे, उल्टे हमले पर सवाल उठाने वाली फिल्म अभिनेत्री को ही गिरफ्तार कर लिया गया है. जी हां, बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को राजधानी ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बांग्लादेश में बढ़ते कट्टरपंथी और उपद्रव पर चिंता जताई थी.

हैरानी की बात यह है कि एक्ट्रेस पर देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगे हैं. उन पर देशद्रोह और राजद्रोह का केस चल सकता है. गुरुवार रात में एक्ट्रेस को अरेस्ट किया गया. इससे पहले कट्टरपंथियों की उन्मादी भीड़ ने मेहर के गांव वाले घर को फूंक दिया था. उनका घर जमालपुर के नरूंडी इलाके में है.

fallback

कौन हैं मेहर अफरोज

मेहर अफरोज जमालपुर जिला अवामी लीग की पूर्व सलाहकार समिति के सदस्य मोहम्मद अली की बेटी हैं. उनकी मां 1996 में रिजर्व सीट से सांसद रही हैं.

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस से कथित देश विरोधी साजिश को लेकर पुलिस सवाल जवाब करेगी. उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी. मेहर ने 1996 में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इस सीरीज को हुमायूं अहमद ने डायरेक्ट किया था. हुमायूं से बाद में इन्होंने शादी कर ली. 2012 में उनका निधन हो गया. वह कई फिल्मों और टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.

गिरफ्तारी की असली वजह!

अफरोज के सोशल मीडिया पेज से साफ पता चलता है कि वह यूनुस सरकार की खुलकर आलोचना करती रही हैं. इस बार जब उन्होंने कट्टरपंथियों के हमले पर सवाल उठाए तो सरकार को उन्हें गिरफ्तार करने का मौका मिल गया. देशद्रोह का आरोप लगाकर अब उन्हें जेल में डाल दिया गया है.

Trending news