Who is Meher Afroz Shaon: बांग्लादेश में एक मशहूर अभिनेत्री को जेल में डाल दिया गया है. साथ ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देशभर में तोड़फोड़ और आगजनी के मामलों के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भड़काऊ भाषणों को जिम्मेदार ठहराया. इन हमलों पर मेहर अफरोज ने चिंता जताई थी.
Trending Photos
बांग्लादेश की सरकार ने कट्टरपंथियों के आगे घुटने टेक दिए हैं. कुछ घंटे पहले उपद्रवियों ने बंगबंधु म्यूजियम पर हमला किया था, उनके खिलाफ कार्रवाई की कौन कहे, उल्टे हमले पर सवाल उठाने वाली फिल्म अभिनेत्री को ही गिरफ्तार कर लिया गया है. जी हां, बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को राजधानी ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बांग्लादेश में बढ़ते कट्टरपंथी और उपद्रव पर चिंता जताई थी.
हैरानी की बात यह है कि एक्ट्रेस पर देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगे हैं. उन पर देशद्रोह और राजद्रोह का केस चल सकता है. गुरुवार रात में एक्ट्रेस को अरेस्ट किया गया. इससे पहले कट्टरपंथियों की उन्मादी भीड़ ने मेहर के गांव वाले घर को फूंक दिया था. उनका घर जमालपुर के नरूंडी इलाके में है.
कौन हैं मेहर अफरोज
मेहर अफरोज जमालपुर जिला अवामी लीग की पूर्व सलाहकार समिति के सदस्य मोहम्मद अली की बेटी हैं. उनकी मां 1996 में रिजर्व सीट से सांसद रही हैं.
Popular Bangladeshi actress Meher Afroz Shaon was arrested in Dhaka, Bangladesh, for raising concerns about the ongoing extremism and the attack on the Bangabandhu Museum at Dhanmondi 32.
Dr. Yunus and his interim government’s playbook is clear: arrest and imprison anyone who… pic.twitter.com/5RVBMufkGd
— Shah Adaan Uzzaman (@ShahAdaanU) February 6, 2025
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस से कथित देश विरोधी साजिश को लेकर पुलिस सवाल जवाब करेगी. उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी. मेहर ने 1996 में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इस सीरीज को हुमायूं अहमद ने डायरेक्ट किया था. हुमायूं से बाद में इन्होंने शादी कर ली. 2012 में उनका निधन हो गया. वह कई फिल्मों और टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.
गिरफ्तारी की असली वजह!
अफरोज के सोशल मीडिया पेज से साफ पता चलता है कि वह यूनुस सरकार की खुलकर आलोचना करती रही हैं. इस बार जब उन्होंने कट्टरपंथियों के हमले पर सवाल उठाए तो सरकार को उन्हें गिरफ्तार करने का मौका मिल गया. देशद्रोह का आरोप लगाकर अब उन्हें जेल में डाल दिया गया है.