Tahawwur Hussain Rana News: कुछ दिन पहले ही अमेरिकी कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के लिए हरी झंडी दी थी.
Trending Photos
Tahawwur Hussain Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि राणा के प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिकी एजेंसी से बातचीत लगातार जारी है. अधिकारिक जानकारी देते हुए भारतीय विदेश विभाग ने कहा कि वह 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में भूमिका के लिए भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा वांछित तहव्वुर राणा के जल्द प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट दे चुकी मंजूरी
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा के प्रत्यर्पण को कुछ दिन पहले अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने मंजूरी दे दी थी. न्यायालय ने मामले में उसकी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में एक सवाल पर कहा, ‘अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने 21 जनवरी को आरोपी की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. हम अब मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी को जल्द भारत लाने के लिए प्रक्रियागत मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ काम कर रहे हैं.’
लॉस एंजिल्स में राणा
राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स के एक हिरासत केंद्र में बंद है. राणा को पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है, जो 26 नवंबर 2008 के हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. दस पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने अरब सागर में समुद्री मार्ग से भारत की वित्तीय राजधानी में घुसपैठ करने के बाद 26 नवंबर 2008 को एक रेलवे स्टेशन, दो लक्जरी होटल और एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था. हमलों में 166 लोग मारे गए थे. नवंबर वर्ष 2012 में, पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दे दी गई थी. (भाषा)