Blood Sugar Level: कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल? ये है जानने का आसान तरीका
Advertisement
trendingNow11660947

Blood Sugar Level: कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल? ये है जानने का आसान तरीका

Blood Sugar Level:  जीवनशैली और खान-पान अच्छा नहीं है तो हम कई बीमारियों के शिकार बन सकते हैं. वहीं डायबिटीज (Diabetes) एक गंभीर बीमारी है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों क्योंकि डायबिटीज को आप अब कंट्रोल कर सकते हैं.

Blood Sugar Level: कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल? ये है जानने का आसान तरीका

Blood Sugar Level Chart:  जीवनशैली और खान-पान अच्छा नहीं है तो हम कई बीमारियों के शिकार बन सकते हैं. इनमें से एक गंभीर बीमारी डायबिटीज (Diabetes) है. डायबिटीज की बीमारी को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है. अगर आप डायबिटीज का शिकार हो गए हैं तो आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. अपने खान-पान में कुछ बदलाव करके आप अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल कर सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि किस उम्र में किसका ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए.

किस उम्र में कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल?

 1 से 6 साल तक तक के बच्चों का ब्लड शुगर लेवल 110 से 200 mg/dL तक होना चाहिए. वहीं, 6 से 12 साल के बच्चों में ब्लड शुगर लेवल 100 से 180 mg/dL तक होना चाहिए. इसके अलावा 13 से 19 साल के लोगों में ब्लड शुगर लेवल 90 से 150 mg/dL होना चाहिए. वहीं, 19 साल के ऊपर की आयु वाले लोगों में ब्लड शुगर लेवल 90 से 150 mg/dL के बीच होना चाहिए.

50 साल से ऊपर वालों का ब्लड शुगर लेवल

50 से 60 साल के बीच आयु वाले लोगों का ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाए तो उन्हें बड़ी परेशानी हो सकती है. इस उम्र में लोगों को अपने ब्लड शुगर लेवल का खास ख्याल रखना पड़ता है. 50 से 60 साल के बीच उम्र वाले लोगों का ब्लड शुगर लेवल फास्टिंग में 90 से 130 mg/dL होना चाहिए. इसके अलावा लंच करने के बाद ब्लड शुगर लेवल 140 mg/dl से कम होना चाहिए. 

60 साल से ऊपर के लोगों का ब्लड शुगर लेवल कितना ठीक है?

बता दें कि 60 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों का ब्लड शुगर लेवल फास्टिंग में 90 से 130 mg/dL तक होना चाहिए. वहीं, सोते समय उनका ब्लड शुगर लेवल 150 mg/dL से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news