Jannat Zubair Bigg Boss OTT 2: खबर है कि जन्नत जुबैर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं. हाल ही में 21 साल की जन्नत ने अपने डिप्रेशन के दौर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. शो का पहला प्रोमो आ चुका है और अब जल्द ही इसका आगाज भी होने वाला है लेकिन उससे पहले ये शो अपने संभावित कंटेस्टेंट को लेकर भी सुर्खियों में हैं. कई बड़े चेहरों का नाम सामने आ चुका है जिनमे से एक है जन्नत जुबैर.
खबर है कि 21 साल की इस हसीना की बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एंट्री पक्की हो गई है. उन्होंने खुद इस बात को कन्फर्म किया है कि वो शो में जा रही हैं. वैसे जन्नत जुबैर के बारे में अगर आप ज्यादा नहीं जानते तो आपको बता दें कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन्हें एक लंबा वक्त हो चुका है.
महज 6 साल की उम्र में जन्नत जुबैर ने एक्टिंग की फील्ड में कदम रखा था और तब से उन्होंने करियर में हमेशा एक नया मुकाम ही हासिल किया. आज जन्नत काफी पॉपुलर हैं और छोटे पर्दे का बड़ा नाम बन चुकी हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया
उनके मुताबिक लॉकडाउन के दौरान वो डिप्रेशन के फेज से भी गुजरी थीं. उनकी वीडियो पर लोगों के नेगेटिव कमेंट आने से वो काफी अपसेट थीं. सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी इसमें घसीटा गया जिसके चलते वो तनाव में आ गई थीं.
लिहाजा जन्नत ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिय से ब्रेक भी ले लिया था. हालांकि इस दौर से वो उबरी और आज टीवी की दुनिया में जन्नत छाई हुई हैं. अब जल्द ही वो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी नजर आने वाली हैं. हालांकि ये खेल बाकी रियलिटी शो से काफी अलग है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जन्नत इसमें कैसे टिक पाती हैं.
इससे पहले जन्नत खतरों के खिलाड़ी में भी खतरों का सामना करती दिखी थीं. वो सीजन 12 का हिस्सा रही हैं और अब बिग बॉस में अपनी नई जर्नी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि शो कब से टेलीकास्ट होगा फिलहाल ये रिवील नहीं किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़