Trending Photos
दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के 3.5 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. वो लगातार अपने फीचर्स को बेहतर बना रहा है. हाल ही में म्यूजिक और मेंशन जोड़ने के बाद, अब WhatsApp स्टेटस को ज्यादा कस्टमाइज़ करने के लिए नए क्रिएशन टूल्स पर काम कर रहा है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने नए स्टेटस क्रिएशन टूल्स को Android Beta वर्जन 2.25.3.2 में टेस्ट करना शुरू कर दिया है.
व्हाट्सएप पर आ रहे दो नए शॉर्टकट्स
एक लीक हुए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि WhatsApp जल्द ही गैलरी सेक्शन में दो नए शॉर्टकट्स जोड़ेगा. इन शॉर्टकट्स की मदद से यूजर्स को टेक्स्ट स्टेटस और वॉयस मैसेज स्टेटस के लिए अलग-अलग सेक्शन मिलेंगे, जिससे वे आसानी से अपनी अपडेट्स शेयर कर सकेंगे.
जल्द आएगा वॉयस मैसेज स्टेटस का अलग सेक्शन
WhatsApp के नए अपडेट में वॉयस मैसेज स्टेटस के लिए एक अलग से ऑप्शन दिया जाएगा. अभी तक, यूजर्स स्टेटस में वॉयस नोट्स जोड़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए कोई अलग शॉर्टकट उपलब्ध नहीं था. नए अपडेट में, स्टेटस सेक्शन में अब फोटो, वीडियो और टेक्स्ट अपडेट्स के साथ एक अलग वॉयस मैसेज सेक्शन भी दिखेगा. इससे यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट करना और भी आसान और तेज हो जाएगा.
कब तक आएगा यह नया फीचर?
फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है और इसे आने वाले अपडेट्स में रोलआउट किया जाएगा. WhatsApp लगातार अपने स्टेटस फीचर को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है. यह अपडेट यूजर्स को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और क्रिएटिविटी देगा. जैसे-जैसे यह फीचर अंतिम चरण में पहुंचेगा, इसके बारे में और अपडेट्स भी सामने आएंगे.