WhatsApp Meta AI: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. व्हाट्सएप लोगों की कई तरह से मदद करता है और यह सब व्हाट्सएप पर मिलने वाले एक नीले गोले की मदद से होता है. आइए आपको व्हाट्सएप के इस जबरदस्त फीचर के बारे में बताते हैं.
Trending Photos
WhatsApp AI Chatbot: आज के समय में WhatsApp एक ऐसा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बन गया है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. यह ऐप यूजर्स को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने, ऑडियो-वीडियो कॉल करने और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने के सुविधा देता है. लेकिन, इसका फायदा सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. अब यह ऐप लोगों की कई तरह से मदद करता है और यह सब व्हाट्सएप पर मिलने वाले एक नीले गोले की मदद से होता है. आइए आपको व्हाट्सएप के इस जबरदस्त फीचर के बारे में बताते हैं.
WhatsApp का नीला गोला
व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है. इन्हीं में एक फीचर है जिसका नाम Meta AI है. इस फीचर को व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने डेवलप किया है. यह एक एआई चैटबॉट है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से चलता है. इस चैटबॉट को यूजर की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी सवाल का जवाब जान सकते हैं. इसके साथ ही चैटबॉट की मदद से यूजर फोटो भी बनवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - WhatsApp चैट पर ऐसे लगाएं मोटा वाला ताला, ढूंढते-ढूंढते धुरंधर के भी छूट जाएंगे पसीने
कहां मिलता है यह नाला गोला
मेटा एआई चैटबॉट को कमांड देकर किसी भी टॉपिक के बारे जानकारी प्राप्त की जा सकती है या कोई भी फोटो बनवाई जा सकती है. मेटा टाइप करके या बोलकर मेटा एआई को कमांड दे सकते हैं. यह फीचर यूजर को व्हाटस्एप की होम स्क्रीन पर ही मिलता है. आइए आपको इसे एक्सेस करने का तरीका बताते हैं.
यह भी पढ़ें - LED TV लगवाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, बाद में पड़ सकता है पछताना
व्हाट्सएप पर Meta AI को एक्सेस करने का तरीका
1. अपने फोन पर व्हाट्सएप खोलें.
2. फिर होम स्क्रीन पर नीचे दाएं कोने में Meta AI आइकन पर क्लिक करें.
3. मेटा एआई का आइकन दिखने में नीले गोले जैसा होता है और चैट आइकन के ठीक ऊपर होता है.
4. मेटा एआई आइकन पर क्लिक करते ही एक नई चैट खुल जाएगी.
5. यहां आप Meta AI से सवाल पूछ सकते हैं.
6. आप हिन्दी या अंग्रेजी में इसे कमांड दे सकते हैं.
7. आपके सवाल के आधार पर मेटा एआई आपको जवाब देगा.