WhatsApp पर जल्द आने आने वाले हैं 2 नए फीचर्स! एक क्लिक में जानिए अपडेट
Advertisement
trendingNow12634683

WhatsApp पर जल्द आने आने वाले हैं 2 नए फीचर्स! एक क्लिक में जानिए अपडेट

WhatsApp पर जल्द जल्द ही 2 नए फीचर्स आने वाले हैं. जिसके बाद यूजर्स को WhatsApp चलाने में और भी मजा आ सकता है. एक क्लिक में जानिए क्या है ताजा अपडेट

symbolic picture

WhatsApp Update: Linked Devices फीचर को WhatsApp जल्द ही और बेहतर कर सकता है. इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस वजह से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और ज्यादा फंक्शनल हो सकता है. अभी तक WhatsApp पर एक ही अकाउंट को वेब, टैबलेट और अन्य डिवाइसेस पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिल रही थी.

कुछ फीचर्स हालांकि सिर्फ प्राइमरी डिवाइस में ही मिलते थे. Android यूजर्स के लिए अब WhatsApp एक नया प्राइवेसी फीचर का टेस्ट कर रहा है. इस फीचर के एड होने के बाद लिंक्ड डिवाइस (Linked Devices) पर भी 'View Once' का फीचर काम करेगा.

'View Once' अभी तक सिर्फ प्राइमरी फोन पर ही काम करता था. जल्द ही  WhatsApp का ये फीचर वेब, टैबलेट और अन्य जुड़े डिवाइसेस पर भी काम करने लगेगा.  WhatsApp Android Beta वर्जन 2.25.3.7 में यह बदलाव देखा गया है.  WaBetaInfo ने इसे स्पॉट किया है. View Once का मैसेज अब आप किसी भी लिंक्ड डिवाइस  (Linked Devices)भी देख सकते है. हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल अभी सिर्फ बीटा यूजर्स ही कर सकेंगे.

कैसे काम करता है View Once का फीचर

जब भी कोई यूजर्स'View Once' के रूप मे फोटो या Video सेंड करता है तो उसे एक बार ही देख सकते हैं.

साथ ही इसका स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता है और ना ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

WhatsApp पर आ सकता है एक और फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके अलावा  ने वाले महीनों में Meta AI और थर्ड-पार्टी चैटबॉट्स के लिए एक स्पेशल टैब आपको WhatsApp पर देखने को मिल सकता है. AI टूल्स के साथ अन्य नए फीचर्स ट्राई करने का इससे यूजर्स को मौका मिल सकेगा.

ये भी पढ़िए-

कहानी कंप्यूटर के माउस बनने की: जानिए किसानी करते-करते कैसे शख्स ने बना डाला Mouse

Amazon ने चला AI पर बड़ा दांव! इस महीने ला रहा नए फीचर्स वाला Alexa, जानिए क्या होगा खास

 

Trending news