WhatsApp चैटिंग हो जाएगी और भी मजेदार, कंपनी ने लॉन्च किया चैट थीम का नया फीचर, जानें फायदे
Advertisement
trendingNow12646188

WhatsApp चैटिंग हो जाएगी और भी मजेदार, कंपनी ने लॉन्च किया चैट थीम का नया फीचर, जानें फायदे

WhatsApp Chat Theme Feature: व्हाट्सएप ने अब चैट थीम नाम का एक नया फीचर पेश किया है. इससे यूजर्स अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस को और भी खास बना सकते हैं. यह फीचर यूजर्स को चैट बबल्स के कलर और कस्टम वॉलपेपर बदलने की सुविधा देता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

WhatsApp चैटिंग हो जाएगी और भी मजेदार, कंपनी ने लॉन्च किया चैट थीम का नया फीचर, जानें फायदे

WhatsApp ने अब चैट थीम नाम का एक नया फीचर पेश किया है. इससे यूजर्स अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस को और भी खास बना सकते हैं. यह फीचर यूजर्स को चैट बबल्स के कलर और कस्टम वॉलपेपर बदलने की सुविधा देता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने चैट बबल्स और कस्टम वॉलपेपर को पर्सनलाइज कर सकते हैं. यूजर्स के लिए यह फीचर काफी काम का साबित हो सकता है. आइए आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

X पर किया पोस्ट 
व्हाट्सएप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करके इस फीचर के बारे में बताया है. इस अपडेट के साथ यूजर्स को अपने चैट्स के लुक पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है. यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से चैट के कलर को बदल पाएंगे. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट्स को ज्यादा क्रिएटिव भी बना पाएंगे. 

क्या है इस फीचर में?
जैसा कि नाम से ही पता चलता है इस नए फीचर में यूजर्स को चैट बबल्स और बैकग्राउंड के रंग बदलने का ऑप्शन मिलता है. WhatsApp कई तरह के प्री-सेट थीम ऑफर करता है जो बैकग्राउंड और बबल्स दोनों को अपने आप एडजस्ट कर देते हैं. इतना ही नहीं, यूजर्स को अपनी यूनिक यानी कि सबसे अलग थीम बनाने की सुविधा भी मिलेगी. यूजर्स कलर्स को मिक्स करके अपनी सबसे यूनिक थीम बना सकते हैं. 

थीम के अलावा व्हाट्सएप ने 30 नए वॉलपेपर ऑप्शन भी पेश किए हैं. यूजर्स इन बिल्ट-इन डिजाइनों में से चुन सकते हैं या अपने कैमरा रोल से अपना खुद का बैकग्राउंड अपलोड कर सकते हैं, ताकि उनकी चैट्स सबसे अलग दिखें. 

WhatsApp में चैट थीम कैसे बदलें

डिफॉल्ट थीम के लिए 
सभी चैट्स पर डिफॉल्ट थीम अप्लाई करने के लिए यूजर्स Settings में जानकर Chats ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद यूजर्स को Default chat theme ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां यूजर्स अपनी पसंद की चैट थीम चुन सकते हैं. 

यह भी पढें - 4 शब्द जिन्हें गूगल पर सर्च करते ही होता है कुछ मजेदार, हिलने लगती है स्क्रीन

इंडिविजुअल चैट के लिए 
यूजर्स को इंडिविजुअ चैट का कलर बदलने की भी सुविधा मिलती है. iOS यूजर्स को इसके लिए स्क्रीन के टॉप पर चैट नाम पर टैप करना होगा. वहीं, एंड्रॉयड यूजर्स को कन्वर्सेशन में तीन-डॉट मेनू के माध्यम से चैट थीम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

यह भी पढें - अरे नहीं, Instagram पर सिर्फ सिलेक्टेड लोग ही देख पाएंगे आपकी स्टोरी, बस करना होगा ये काम

यह फीचर WhatsApp चैनल्स को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स ग्रुप्स और ब्रॉडकास्ट के लिए थीम को कस्टमाइज कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रहे कि ये थीम पूरी तरह से प्राइवेट हैं. केवल यूजर ही इन्हें देख सकता है. दूसरे व्यक्ति के लिए चैट कैसे दिखती है, इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Trending news