जानिए, Whatsapp APK फाइल क्या है और कैसे इससे जालसाज आपके खाते से पैसे उड़ा रहे हैं? बेंगलुरु में Whatsapp APK फाइल के जरिए स्कैमर्स ने 70 हजार की चपत शख्स को लगा दी.
Trending Photos
Whatsapp APK File: Whatsapp APK फाइल के जरिए स्कैमर्स लोगों के साथ ठगी करने के लिए नये-नये तरीके अपना रहे है. एक ऐसा ही मामला बेंगलुरु में सामने आया है. बेंगलुरु में 42 साल के शख्स के साथ धोखाधड़ी की गई.
शख्स एक निजी कंपनी में कार्यरत है. स्कैमर्स ने नकली ट्रैफिक चालान दिखाकर शख्स से 70,000 रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित का नाम हरि कृष्णन बताया जा रहा है जो दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के सिंगासंद्रा का निवासी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीड़ित हरि कृष्णन के पास 19 जनवरी को 8318732950 नंबर से एक WhatsApp मैसेज आया. इस मैसेज में उसके द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन की बात लिखी गई थी. साथ ही मैसेज में रसीद भी शामिल थी.
रसीद में वाहन का ट्रैफिक टिकट नंबर KA46894230933070073 लिखा था. साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन की बात का जिक्र किया गया था और लिंक के माध्यम से चालान के भुगतान की बात कही गई. स्कैमर ने'वाहन परिवहन' App डाउनलोड करके जुर्माना भरने को कहा था.
इसके बाद पीड़ित हरि कृष्णन ने App को डाउनलोड करने के लिए APK फाइल लिंक पर क्लिक किया और उनके पास OTP को लेकर मैसेज रिसीव हुआ. बाद में पीड़ित को इस बात का पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 70,000 की अनधिकृत लेन-देन की गई है.
इतना ही नहीं इसके बाद कृष्णन की पत्नी के पास भी उनके बैंक खाते से पैसे निकालने के प्रयास के बारे में मैसेज आया, क्योंकि कृष्णन के कुछ एप्लिकेशन उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर से जुड़े हुए थे. हालांकि स्कैमर्स उनकी पत्नी के खाते को टारगेट करने में नाकामयाब हुए.
धोखाधड़ी का पता चलने पर कृष्णन ने तुरंत अपने बैंक से संपर्क कर लेन-देन को ब्लॉक करने के लिए कहा. साथ ही साइबर हेल्पलाइन पर इस मामले की सूचना दी. 29 जनवरी को मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की माने तो सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने लोगों को अज्ञात लिंक के जरिए एपीके फाइलें डाउनलोड करने से बचने की भी सलाह दी है.
क्या है Whatsapp APK फाइल?
Android डिवाइस पर WhatsApp लिंक के जरिए ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए इन फाइल्स का इस्तेमाल होता है. APK का फ़ुल फॉर्म एनड्रॉयड पैकेज किट (Android Package Kit) है. यह Windows में App इंस्टॉल करने के लिए इस्तेमाल होने वाली .exe फाइल के समान होती है.
स्कैमर्स इसका इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी कर सकते हैं. इसलिए Unknown नंबर से आने वाले मैसेज लिंक को डाउनलोड करने से बचना चाहिए. स्कैमर द्वारा भेजी गई फाइल में मालवेयर होता है जिससे स्मार्टफोन को हैक करने की संभावना बढ़ जाती है.
ये भी पढ़िए-
गूगल Chrome पर कुछ भी कीजिए सर्च नहीं रहेगी हिस्ट्री! जानिए कैसे
मोबाइल साइलेंट पर रह गया तो घड़ी बनेगी 'हारे का सहारा'! ये हैं कॉलिंग स्मार्टवॉच के बेस्ट ऑप्शन