एंड्रॉयड को खास बनाते हैं ये फीचर्स, iPhone को देते हैं मात! 2-4 यूजर्स को ही मालूम है ये फर्क
Advertisement
trendingNow12648885

एंड्रॉयड को खास बनाते हैं ये फीचर्स, iPhone को देते हैं मात! 2-4 यूजर्स को ही मालूम है ये फर्क

Android VS iPhone: iPhone का डिजाइन और लुक एंड्रॉयड से काफी अलग होता है. इसलिए आमतौर पर लोगों को लगता है कि iPhone में एंड्रॉयड के मुकाबले ज्यादा अच्छे फीचर्स मिलते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. एंड्रॉयड में भी कई मजेदार फीचर्स होते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

एंड्रॉयड को खास बनाते हैं ये फीचर्स, iPhone को देते हैं मात! 2-4 यूजर्स को ही मालूम है ये फर्क

Android VS iOS: एंड्रॉयड और iOS दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम अपने-अपने तरीके से बेहतरीन हैं, लेकिन एंड्रॉइड में कुछ ऐसे खास फीचर्स हैं जो iOS में नहीं मिलते. अगर आप एक नए स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन फीचर्स के बारे में जानना आपके लिए फायदेमंद होगा. 

आईफोन iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. वहीं, एंड्रॉयड फोन्स एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. iPhone का डिजाइन और लुक एंड्रॉयड से काफी अलग होता है. साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा होती है. इसलिए आमतौर पर लोगों को लगता है कि iPhone में एंड्रॉयड के मुकाबले ज्यादा अच्छे फीचर्स मिलते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. एंड्रॉयड में भी कई मजेदार फीचर्स होते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

1. ज्यादा कस्टमाइजेशन
एंड्रॉइड में आप अपनी होम स्क्रीन को पूरी तरह से अपनी पसंद के मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं. आप अलग-अलग विजेट्स, थीम और लॉन्चर का इस्तेमाल करके अपनी होम स्क्रीन को एकदम अलग लुक दे सकते हैं. 

2. विजेट्स
एंड्रॉइड में विजेट्स की मदद से आप अपनी होम स्क्रीन पर ही कई तरह की जानकारी देख सकते हैं जैसे कि मौसम, कैलेंडर, न्यूज आदि.

3. स्प्लिट स्क्रीन मल्टीटास्किंग
एंड्रॉइड में आप एक साथ दो ऐप्स को स्क्रीन पर चला सकते हैं. यह फीचर मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है. 

4. फाइल मैनेजर
एंड्रॉइड में एक बिल्ट-इन फाइल मैनेजर होता है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी फाइल्स को मैनेज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - बजट में बेस्ट स्मार्टफोन कैसे खरीदें? इन चीजों को करें चेक, मिलेगा अच्छा डिवाइस

5. ओपन सोर्स
एंड्रॉइड एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसका मतलब है कि डेवलपर्स इसमें आसानी से बदलाव कर सकते हैं. एंड्रॉइड में कई तरह के कस्टम रोम उपलब्ध होते हैं.

6. ज्यादा ऑप्शन 
एंड्रॉइड में आपको iOS की तुलना में ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं. आप अपनी पसंद के मुताबिक कोई भी ऐप, ब्राउजर या लॉन्चर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - BSNL लाया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान, लॉन्च किया 90 दिनों वाला सस्ता प्लान, प्राइवेट कंपनियों को हो रही धक-धक

7. किफायती विकल्प
एंड्रॉइड में आपको हर बजट में स्मार्टफोन मिल जाएंगे. आपको बजट रेंज से लेकर फ्लैगशिप रेंज के स्मार्टफोन मिल जाएंगे. 

Trending news