Spam Calls से हैं परेशान? इन लोगों के पास कैसे पहुंचता है आपका नंबर; इस Trick से करें Block
Advertisement
trendingNow11277763

Spam Calls से हैं परेशान? इन लोगों के पास कैसे पहुंचता है आपका नंबर; इस Trick से करें Block

How To Block Spam Calls: फोन पर Spam Calls आना आम सी बात हो गई है. अक्सर दिमाग में सवाल उठता है कि आखिर इन लोगों के पास मोबाइल नंबर कैसे पहुंच जाता है. आइए बताते हैं स्पैम कॉलर्स को आपका नंबर कैसे मिल जाता है....

 

Spam Calls से हैं परेशान? इन लोगों के पास कैसे पहुंचता है आपका नंबर; इस Trick से करें Block

How To Block Spam Calls: Spam Calls आना आम सी बात हो गई है. अब तो जरूरी कॉल्स से ज्यादा फालतू फोन ज्यादा आते हैं. कभी लोन लेने के लिए कॉल आते हैं तो कभी इंश्योरेंस के कॉल आते हैं. कुछ तो ऐसे कॉल आते हैं, जिनको काटने के बाद भी बार-बार कॉल आते रहते हैं. उनको ब्लॉक भी कर दिया जाए तो दूसरे नंबर से कॉल आने लगते हैं. अक्सर दिमाग में सवाल उठता है कि आखिर इन लोगों के पास मोबाइल नंबर कैसे पहुंच जाता है. आइए बताते हैं स्पैम कॉलर्स को आपका नंबर कैसे मिल जाता है....

  1. Spam Calls को कैसे ब्लॉक करें.
  2. स्पैम कॉलर्स को कैसे मिलता है आपका नंबर
  3. आपकी गलती से आ रहे हैं Spam Calls

कहां से मिलता है स्पैम कॉलर्स को आपका नंबर?

Spam Calls और मैसेज काफी परेशान करने वाले होते हैं. बता दें, ये आपके पर्सनल डेटा में सेंधमारी की शुरुआत है. आपको मोबाइल नंबर सिर्फ नंबर नहीं है, बल्कि एक डेटा सेट से लिंक्ड है. इस डेटा में आपका नाम, उम्र और हर जरूरी जानकारी होती है. जब आप किसी से अपना नंबर या पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर करते हैं तो वो आगे शेयर कर दी जाती है. मान लीजिए आप किसी वेबसाइट पर हैं, जहां आप किसी चीज को जानने के लिए या फिर ऑर्डर करने के लिए अपना नंबर और नाम डाल देते हैं तो वो डेटा सेव कर लिया जाता है.

इसमें है आपकी गलती

ऐसा नहीं है कि कोई आपको कोई रेडमली कॉल कर रहा है. जैसे आपको ऊपर बताया है कि जैसे ही आप किसी वेबसाइट पर अपनी जानकारी डालते हैं तो आपका मोबाइल नंबर लीक हो जाता है और फोन पर कॉल्स आना शुरू हो जाते हैं. लोन और बैंकिंग से जुड़ी सर्विसेस के साथ भी ऐसा होता है.

लोग हो जाते हैं शिकार

ऐसे कॉल्स और SMS आने से कई लोग फिशिंग के भी शिकार हुए हैं. SMS में जालसाज फंसाने के लिए लॉटरी और फ्री ऑफर्स का लालच देते हैं. लोग जाल में फंसकर बैंक डिटेल्स शेयर कर देते हैं, जिससे उनका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो जाता है. इस तरह के स्कैम्स ट्रेंड सिंडिकेट्स द्वारा चलाए जाते हैं. इसलिए ध्यान रहे कि किसी से भी नंबर शेयर करने से पहले ध्यान से देखें कि कहीं ये वेबसाइट फेक तो नहीं.

इन ऐप्स की मदद से स्पैक कॉल्स करें ब्लॉक

Truecaller: इस एप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह App अनजान कॉल को पहचानने में मदद करता है. यह धोखेबाज, फ्रॉड कॉल्स और स्पैम कॉल्स की पहचान करता है और ब्लॉक करता है. इस एप के जरिए आप किसी नंबर को ब्लैकलिस्ट कर सकते हैं और ब्लॉक भी कर सकते हैं. 

Calls Blacklist: यह भी एक बेहतरीन एप है. एप कॉल और एसएमएस दोनों संदेशों के लिए कॉल ब्लॉकर है. 

Call Blocker: इस एप के जरिए कॉल सेंटर, स्पैम नंबर, रोबोकॉल, टेलीमार्केटिंग आदि से अननोन कॉल को ब्लॉक करने का एक बड़ा काम करता है.

Should I Answer?: यह एप भी एक बेस्ट ऑप्शन है. इस एप में स्पैम नंबरों का बड़ा डाटाबेस है, जो लगातार अपडेट होता रहता है. अगर कोई कॉल करने की कोशिश करेगा, तो उसको अपने आप ब्लॉक कर देगा. इस एप के जरिए इंटरनेशनल कॉल्स भी ब्लॉक हो सकते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news