LIVE: फ्लाइट 'IC814' के कैप्टन देवी शरण ने 'कॉकपिट' छोड़ा, 65 की उम्र में हुए रिटायर
Advertisement
trendingNow12589384

LIVE: फ्लाइट 'IC814' के कैप्टन देवी शरण ने 'कॉकपिट' छोड़ा, 65 की उम्र में हुए रिटायर

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

LIVE: फ्लाइट 'IC814' के कैप्टन देवी शरण ने 'कॉकपिट' छोड़ा, 65 की उम्र में हुए रिटायर
LIVE Blog

Aaj Ki Taza Khabar (06 जनवरी 2025): कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने सोमवार को मीडिया के सामने यह जानकारी दी. लिबरल पार्टी का नया नेता चुने जाने तक, 53 वर्षीय ट्रूडो प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे. वह करीब 9 वर्षों तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे.

भारत में अब तक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के कुल पांच मामले सामने आए हैं. दो नए केस तमिलनाडु से पता चले. चेन्नई के दो बच्चों में वायरस की पुष्टि हुई है. बुखार, सर्दी और खांसी जैसे लक्षणों के साथ निजी अस्पतालों में भर्ती 2 बच्चों के HMPV से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पहले से ही, कर्नाटक में 2 और गुजरात में 1 बच्चे के HMPV वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी थी.

06 January 2025
22:51 PM

उड़ान ‘आईसी814’ के कैप्टन देवी शरण सेवानिवृत्त

विमानन कंपनी में चार दशकों तक कमर्शियल पायलट के पद पर सेवा देने के बाद ‘कॉकपिट’ को अलविदा कहते हुए कैप्टन देवी शरण ने कहा कि यह बहुत सुखद होता है जब स्वाभाविक रूप से पूर्ण विराम आता है. इंडियन एयरलाइंस की उड़ान संख्या-आईसी814 को आतंकवादियों द्वारा अपरहण किए जाने पर रुपिन कत्याल नामक यात्री की जान न बचाए जाने का अफसोस आज भी कैप्टन देवी शरण को है. साल 1999 में क्रिसमय के पर्व पर हाईजैक हुई इंडियन एयरलाइंस की उड़ान संख्या ‘आईसी-814’ के कैप्टन रहे देवी शरण एअर इंडिया से सेवानिवृत्त हो गए हैं. उन्होंने चार दशक तक इंडियन एयरलाइंस की सेवा की.

शरण (65) ने चार जनवरी को मेलबर्न से दिल्ली तक ‘ड्रीमलाइनर’ विमान की कमान संभाली थी. यह उनकी आखिरी उड़ान थी. उन्होंने 1985 में पहली बार विमान संचालन किया था. ‘कंधार विमान अपहरण’ प्रकरण के बाद से देवी शरण को केवल एक ही बात का अफसोस रह गया है. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा सोचता हूं कि काश मैं (रुपिन) कत्याल को बचा पाता.' जब उनसे कंधार प्रकरण के बारे में पूछा गया तो कैप्टन ने कहा कि एक कमरे में बैठकर इसके बारे में चर्चा करना बहुत आसान है. उन्होंने कहा, 'कोई भी अपहरण एक जैसा नहीं होता और परिस्थिति के अनुसार काम करना पड़ता है. दिशानिर्देश मिल सकते हैं, लेकिन कोई खास बात नहीं हो सकती है. पेशेवर के तौर पर किसी भी खतरे के लिए तैयार रहना पड़ता है.'

fallback

काठमांडू से दिल्ली आने वाली ‘इंडियन एयरलाइंस’ की उड़ान संख्या आईसी-814 का 24 दिसंबर 1999 को अपहरण कर लिया गया था. जब विमान 26,000 फुट की ऊंचाई पर था तब कैप्टन शरण को विमान में नकाबपोश आतंकवादी की मौजूदगी का पता चला था, जिसके हाथ में एक हथगोला और रिवॉल्वर थी. जब विमान का अपहरण किया गया था तब उसमें 180 यात्री थे और इनमें से अधिकांश को आठ दिनों तक कष्टदायक समय का सामना करना पड़ा था क्योंकि लोगों की जान बचाने के कारण विमान चालक (कैप्टन) को विमान को अमृतसर, लाहौर, दुबई और कंधार में उतारना पड़ा था. हालांकि, इस हादसे में रुपिन की मौत भी हो गई थी. (भाषा)

22:40 PM

कल 'भारतपोल' पोर्टल लॉन्च करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. इसका उद्देश्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को साइबर और वित्तीय अपराधों में अंतरराष्ट्रीय पुलिस की सहायता करना है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस चुनौती का समाधान करने के लिए सीबीआई ने भारतपोल पोर्टल विकसित किया है, जो इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सुलभ है, जो सभी हितधारकों को एक साझा मंच पर लाएगा. यह पोर्टल भारतीय एलईए को अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहायता तक तेजी से पहुंच के लिए वास्तविक समय पर सूचना साझा करने में सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण रूप से सुविधा प्रदान करेगा.

22:04 PM

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का बयान

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, '...मैं एक योद्धा हूं. मेरे शरीर की हर हड्डी ने हमेशा मुझे लड़ने के लिए कहा है क्योंकि मुझे कनाडाई लोगों की बहुत परवाह है, मुझे इस देश की बहुत परवाह है और मैं हमेशा कनाडाई लोगों के सर्वोत्तम हित से प्रेरित रहूंगा. सच्चाई यह है कि इस पर काम करने के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, कनाडा के इतिहास में अल्पसंख्यक संसद के सबसे लंबे सत्र के बाद संसद महीनों तक पंगु रही है. इसलिए आज सुबह, मैंने गवर्नर जनरल को सलाह दी कि हमें संसद के नए सत्र की आवश्यकता है. उन्होंने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और अब सदन 24 मार्च तक स्थगित रहेगा. छुट्टियों के दौरान, मुझे अपने परिवार के साथ हमारे भविष्य के बारे में सोचने और लंबी बातचीत करने का मौका मिला है. अपने करियर के दौरान, मैंने जो भी सफलताएं व्यक्तिगत रूप से हासिल की हैं, वे उनके समर्थन, उनके प्रोत्साहन के कारण हैं. इसलिए, कल रात रात के खाने पर मैंने अपने बच्चों को उस निर्णय के बारे में बताया जिसे मैं आज आपके साथ साझा कर रहा हूं. मैं पार्टी के नेता के रूप में, पार्टी द्वारा अपना अगला नेता चुनने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं... कल रात मैंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से उस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा. यह देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार है और यह मेरे लिए स्पष्ट हो गया है कि मुझे आंतरिक लड़ाइयां लड़नी होंगी, मैं उस चुनाव में सर्वोत्तम विकल्प नहीं हो सकता.'

21:58 PM

जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ...मैं पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देता हूं, पार्टी अपना अगला नेता चुन लेगी... कल रात मैंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा है...'

21:15 PM

बीजापुर हमला: राहुल ने साधा निशाना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद सोमवार को कहा कि जवानों की शहादत में वृद्धि के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को कायम रखने की सरकार की क्षमता को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में हमारे कई जवानों और वाहन चालक के शहादत की ख़बर सुनकर बेहद दुख हुआ. शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.' उन्होंने कहा, 'इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. आतंक और हिंसा के खिलाफ पूरा देश एकजुट है.' राहुल गांधी ने कहा कि जवानों की शहादत में वृद्धि के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को कायम रखने की सरकार की क्षमता को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'बीजापुर, छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में बड़ी संख्या में जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है. " उन्होंने कहा, "ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.' (भाषा)

20:52 PM

PM मोदी से मिले सत्य नडेला

दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर विस्तार से चर्चा हुई. पीएम मोदी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के भारत में विस्तार से जुड़ी योजनाओं पर भी बात हुई.

20:41 PM

कोर्ट ने मुझे बिना शर्त बेल दी: प्रशांत किशोर

पटना: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, 'कोर्ट ने हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए बिना किसी शर्त के बेल दिया है... मैं हमेशा कहता हूं कि जन बल के आगे कोई बल नहीं है. ये आश्चर्यजनक है कि जिस प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस के अनुसार हमें सशर्त बेल दिया हमने उस बेल को अस्वीकार किया. मैंने जेल जाना स्वीकार किया था पुलिस मुझे बेउर जेल ले गई लेकिन मुझे वहां नहीं रखा, उनके पास मुझे रखने के लिए पेपर नहीं था. कोर्ट का जब फाइनल निर्णय आया उसमें बिना किसी शर्त के बेल मिली है. एक तरीके से हमारी उस बात पर मुहर लग गई है कि गांधी मैदान में बैठकर शांति पूर्ण सत्याग्रह किसी कानून का उल्लंघन नहीं है... मेरा अनशन जारी था जारी है और जारी रहेगा...'

19:34 PM

टमाटर, आलू की ऊंची कीमतों से दिसंबर में महंगा हुआ घर का बना खाना

टमाटर और आलू जैसी रसोई के आम इस्तेमाल वाली खाद्य वस्तुओं के महंगा होने से दिसंबर में घर का बना खाना महंगा हो गया. साख निर्धारक (रेटिंग) एजेंसी, क्रिसिल की एक इकाई की रिपोर्ट में कहा गया है कि शाकाहारी थाली तैयार करने की औसत लागत दिसंबर में छह प्रतिशत बढ़कर 31.6 रुपये प्रति प्लेट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 29.7 रुपये प्लेट थी. हालांकि, यह कीमत नवंबर महीने की 32.7 रुपये की दर से कम है. रोटी, चावल, दर रिपोर्ट में, जो आम आदमी के भोजन पर खर्च का आकलन करती है, में क्रिसिल ने पाया कि मांसाहारी थाली की लागत दिसंबर में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत और मासिक आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 63.3 रुपये हो गई. (भाषा)

18:50 PM

HMPV पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है. इसकी पहचान सबसे पहले 2001 में हुई थी और यह कई सालों से पूरी दुनिया में फैल रहा है. HMPV सांस के ज़रिए हवा के ज़रिए फैलता है. यह हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है. यह वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में ज्यादा फैलता है. चीन में HMPV के मामलों की हालिया रिपोर्ट के आधार पर, स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. WHO ने स्थिति का संज्ञान लिया है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा. ICMR और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के पास उपलब्ध श्वसन वायरस के लिए देश के डेटा की भी समीक्षा की गई है और भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों में कोई उछाल नहीं देखा गया है. स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई. देश की स्वास्थ्य प्रणालियां और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है. चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.'

18:19 PM

सीएम आतिशी को किया जाएगा गिरफ्तार: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के घर रेड डाली जाएगी. यह उन्हें 'विश्वस्त सूत्रों' से पता चला है. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और 'आप' के कुछ नेताओं पर रेड होगी. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है. अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. 'आप' एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.'

18:15 PM

बीजापुर नक्सली हमले पर सीएम का रिएक्शन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, '...आज IED विस्फोट में हमारे 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं. मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं... उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, जिस तरह से लगातार नक्सलियों को परास्त किया जा रहा है, उससे वे हताश हैं और ऐसी कायराना हरकतें कर रहे हैं. जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा होगा और यहां शांति बहाल होगी.'

17:19 PM

ताज होटल के पास एक ही नंबर प्लेट वाली दो एसयूवी मिलीं, जांच शुरू

दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस होटल के पास सोमवार को एक ही नंबर प्लेट वाली दो कारें खड़ी मिलीं. पुलिस ने एक अधिकारी ने बताया कि दोनों कारों के चालकों को जांच के लिए कोलाबा पुलिस थाने ले जाया गया है. कारों को भी थाने ले जाया गया. उन्होंने कहा, 'यह मामला अपराह्न करीब 12:30 बजे प्रकाश में आया, जब किसी ने देखा कि होटल के बाहर दो एसयूवी एक-दूसरे के करीब खड़ी हैं और दोनों की नंबर प्लेट एक जैसी है, जिसके बाद यातायात पुलिस को सूचित किया गया. इस बात की जांच चल रही है कि दोनों कारों की नंबर प्लेट एक जैसी कैसे है और इनमें से कौन सी जाली है.'

16:50 PM

मैंने जेल जाना स्वीकार किया: प्रशांत किशोर

पटना: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, '...पुलिस मुझे गांधी मैदान से AIIMS लेकर गई. वहां तक पुलिस का व्यवहार मेरे साथ एकदम ठीक था. सुबह 5 बजे से 11 बजे तक पुलिस मुझे एंबुलेंस में बिठाकर अलग-अलग जगहों पर घुमाती रही और किसी ने नहीं बताया कि मुझे कहां लेकर जा रहे हैं. 5 घंटे के बाद मुझे पुलिस फतुहा के समुदायिक केंद्र में लेकर गई. वहां पर डॉक्टरों से वे मेरा परीक्षण कराकर सर्टिफिकेट लेना चाहते थे. मैंने डॉक्टरों को बताया कि मैं इसके लिए इजाजत नहीं दे रहा हूं. मैं कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहा था...पुलिस ने कोशिश की वहां के डॉक्टर इनको सर्टिफिकेट दे दें लेकिन वहां के डॉक्टरों का मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने गैरकानूनी सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया... उसके बाद मुझे कोर्ट में लाया गया, कोर्ट से मुझे बेल मिली है लेकिन उस बेल में लिखा है कि मैं फिर से ऐसा नहीं करूंगा... मैंने बेल को अस्वीकार कर दिया है मैंने जेल जाना स्वीकार किया है.'

16:48 PM

कुंभ को हजारों करोड़ लेकिन गंगासागर को कुछ नहीं... ममता का छलका दर्द

गंगासागर, दक्षिण 24 परगना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'केंद्र सरकार कुंभ मेले में हजारों करोड़ देकर सहयोग करती है लेकिन गंगासागर की तरफ वे देखते भी नहीं . गंगासागर के एक तरफ सुंदरबन है, एक तरफ अरण्य, एक तरफ समुद्र, मंदिर और श्रद्धालु हैं, यह बहुत अद्भुत है...' बनर्जी ने कहा, 'लोगों को पानी के रास्ते गंगासागर आना पड़ता है. इसके लिए केंद्र सरकार को पुल बनाना था लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. अब राज्य सरकार ने पुल बनाने के लिए टेंडर मंगाया है. इसके बाद काफी सुविधा हो जाएगी... हम आशा करते हैं कि गंगासागर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद हो. हमने पुलिस, PWD, PHE समेत सभी विभागों के साथ बैठकें की हैं... हमने समन्वय बैठकें भी की हैं जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो...'

16:27 PM

इंडिया गेट का नाम 'भारत माता द्वार' रखा जाए, बीजेपी नेता की मांग

fallback

अल्पसंख्यक विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि दिल्ली में इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार रखा जाए.

 

15:55 PM

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेज दिया है. बांग्लादेश के इन नागरिकों को पुलिस द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान पकड़ा गया. मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि जनवरी में वापस भेजे गए नौ बांग्लादेशी नागरिकों में वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें जामा मस्जिद और नबी करीम इलाकों में सत्यापन अभियान के दौरान पकड़ा गया था.

15:43 PM

छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में 8 जवान समेत 9 की मौत

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के 8 DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई. वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त भियान से लौट रहे थे: IG बस्तर

15:19 PM

अहमदाबाद: नवजात HMPV से संक्रमित पाया गया, हालत स्थिर

गुजरात में अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती दो महीने के एक बच्चे के ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राजस्थान के डूंगरपुर के रहने वाले शिशु को श्वसन संक्रमण के लक्षणों की वजह से 24 दिसंबर को चांदखेड़ा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अहमदाबाद नगर निगम के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भाविन सोलंकी ने बताया कि जांच के बाद उसे एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया. सोलंकी ने बताया कि इससे पहले बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था और अब उसकी हालत स्थिर है.

15:15 PM

अमेरिकी विदेश मंत्री के सियोल दौरे के दौरान उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल

उत्तर कोरिया ने सोमवार को पूर्वी सागर में एक संदिग्ध हाइपरसोनिक मिसाइल दागी. यह दावा दक्षिण कोरियाई सेना ने किया है. इसे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले नए साल में प्योंयांग की पहली उकसावे वाली कार्रवाई माना जा रहा है. संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि उसे लगभग 12 बजे प्योंगयांग क्षेत्र से संदिग्ध मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) के प्रक्षेपण का पता लगा. यह पानी में गिरने से पहले लगभग 1,100 किलोमीटर तक उड़ी. नवीनतम प्रक्षेपण ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं. वह दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक योल के मार्शल लॉ लागू करने से उपजे राजनीतिक उथल-पुथल और उत्तर कोरियाई खतरों के बीच सियोल आए हैं. (IANS)

15:08 PM

महाकुंभ में आए दिगम्बर साधु से मुलाकात

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: दिगंबर हरिवंश गिरि ने पिछले 5 वर्षों से अपना हाथ ऊपर उठा रखा है और कुल 12 वर्षों तक इसे इसी तरह रखने का संकल्प लिया है. दिगंबर हरिवंश गिरि ने कहा, श्‍मैंने पिछले 5 सालों से अपना हाथ ऊपर रखा है. मैंने इसे 12 साल तक ऐसे ही रखने का संकल्प लिया है... हम आशा करते हैं कि देश का विकास हो, देश उन्नति करें... मैं हर बार कुंभ में आता हूं. इस बार की व्यवस्था बहुत अच्छी है.'

14:30 PM

मुंबई पुलिस ने स्पेशल मकोका कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट तकरीबन 4590 पन्नों की चार्जशीट
चार्जशीट में 26 गिरफ्तार आरोपी नामजद, 3 आरोपी वांटेड वांटेड आरोपियों में ज़िशान अख्तर, शुभम लोनकर, अनमोल बिश्नोई.चार्जशीट में मुंबई पुलिस ने 210 गवाहों के बयान का लिया सहारा. पुलिस ने चार्जशीट में हत्या की वजह का भी जिक्र किया. पुलिस की जांच के मुताबिक, हत्या की तीन प्रमुख वजह - सलमान खान से करीबी, - अनुज थप्पन की आत्महत्या का बदला - बिश्नोई गैंग की सुप्रीमेसी स्थापित करने, अपना खौफ बढ़ाने के लिए हत्या की इन तीन वजहों को स्थापित करने के लिए पुलिस ने शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है.

14:00 PM

गुजरात में भी सामने आया एचएमपीवी वायरस का पहला मामला
अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.

गुजरात सरकार अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने अपनी लैब में इसका परीक्षण नहीं किया है. एक निजी अस्पताल में इस मामले की रिपोर्ट सामने आई है.गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आज एचएमपीवी वायरस पर विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसमें आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं, स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि एचएमपीवी एक श्वसन वायरस है और वर्तमान में गुजरात में इसका एक मामला सामने आया है, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. इस वायरस में सामान्य सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और यदि आवश्यक न हो तो आंख-नाक-कान को नहीं छूना चाहिए, साथ ही सर्दी-खांसी होने पर सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें और मजबूत प्रतिरक्षा के लिए पर्याप्त नींद लें. अधिक पानी पीने और पौष्टिक भोजन खाने और संक्रमित व्यक्ति के सामान के संपर्क से बचने की भी सलाह दी जाती है.

13:30 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में नए जम्मू रेलवे डिवीजन, चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा , "...हमारे देश में अब 1000 किलोमीटर से ज़्यादा मेट्रो नेटवर्क है... आज तेलंगाना, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर के लिए जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, वे कनेक्टिविटी में एक बहुत बड़ा मील का पत्थर हैं। यह दर्शाता है कि देश एक साथ आगे बढ़ रहा है। यह 'सबका साथ, सबका विकास' है..."

 

13:23 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछला दशक भारतीय रेलवे के लिए स्पष्ट परिवर्तन का दशक रहा है। जो परिवर्तन लाए गए हैं - उन्होंने देश की छवि बदल दी है और देशवासियों को आत्मविश्वास दिया है..."

13:20 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव है - उनके विचार हमें समृद्ध और सशक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं इस अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं..."

13:15 PM

गुजरात में भी एचएमपीवी का पहला मामला सामने आया
एचएमपीवी का पहला मामला अहमदाबाद से सामने आया है. जहां 2 महीने का बच्चा एचएमपीवी से संक्रमित है. बच्चे में सर्दी और बुखार के लक्षण. निजी अस्पताल में इलाज के बाद बच्चा ठीक निजी लैब में की एचएमवीपी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चा मोडासा के पास एक गांव का रहने वाला है.

13:00 PM

Buddha Air flight के इंजन में लगी आग... विमान में 76 यात्री सवार
नया साल शुरू होते ही विमान दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. हाल ही में बुद्ध एयर की एक उड़ान, जिसमें 76 यात्री सवार थे, इस फ्लाइट ने काठमांडू हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की. यह घटना विमान के इंजन में आग लगने के कारण हुई, जिसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से काठमांडू हवाई अड्डे पर उतारा गया.

खुशकिस्मती से, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं और कोई भी हताहत नहीं हुआ है. विमान के इंजन में आग लगने के कारण हवाई अड्डे पर आपातकालीन सेवाओं को तैनात किया गया था. इस मामले की जांच अब भी जारी है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके. विमान ने VOR लैंडिंग की प्रक्रिया अपनाई और सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर वापस आ गया. अब तक किसी भी प्रकार के घायल होने की खबर नहीं है.

12:00 PM

कनार्टक सरकार ने बुलाई मीटिंग
चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण की भारत में दस्तक हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है. तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है. वहीं केस मिलने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है.

 

 

11:00 AM

छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ मुठभेड़ में अब तक दो महिला नक्सलियों समेत कुल 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मारे गए नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के वरिष्ठ कैडर शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. इनके पास से एके 47, एसएलआर राइफल जैसे स्वचालित हथियार समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है. आईजी बस्तर पी सुंदरराज

09:30 AM

भारत में मिला चीन में फैल रहे HMPV वायरस का पहला केस
दुनियाभर को दहला चुकी कोविड-19 महामारी के बाद HMPV नाम के वायरस ने चीन में दस्तक दी. अब भारत में इसका पहला मामला सामने आया है. बेंगलुरु के अस्पताल में बच्चे में एचएमपीवी पाया गया, शहर का यह पहला मामला सामने आया है, कर्नाटक ने कहा कि स्ट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

 

09:00 AM

Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह कई इलाकों में बारिश हुई. सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा था. वहीं, गुरुग्राम में तेज बारिश होने से ठंड बढ़ गई है. उधर, रेवाड़ी में सोमवार की सुबह कोहरा कम था, लेकिन सर्द हवा चल रही है. रात के समय बारिश हल्की फुहार से सर्दी बढ़ गई है.

 

08:30 AM

दिल्ली के संगम विहार में बीती रात गैंगवार में तीन लोग घायल 2 की हालत गंभीर
संगम विहार में सरेराह गैंगवार, एक घंटे तक चला खूनी खेल. संगम विहार में सरेराह हुई गैंगवार में एक नासिर नामक युवक को गोली मार दी गई. गोली उसकी गर्दन में लगी. आरोपी जब नासिर के दूसरे साथी को मारने जा रहे थे तो नासिर के परिवार के लोगों ने दोनों हमलावरों को घेर लिया परिजन और दूसरे लोगों ने हमलावर साहिल और राहुल से पिस्टल छीन ली. दोनों पर पत्थर व पत्थर की पटिया से हमला कर दिया. साहिल को मौके पर ही ताबड़तोड़ वार कर अधमरा कर दिया. राहुल को पैर के अलावा कई जगह जगह पर फैक्चर आए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि नासिर व साहिल की हालत बहुत ही गंभीर है और दोनों आईसीयू में भर्ती हैं.

07:00 AM

BPSC Protest: पटना पुलिस ने भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वे BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे.सोमवार सुबह 4 बजे उन्हें गांधी मैदान से AIIMS ले जाया गया. पीके 2 जनवरी से अनशन कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें जबरन उठाया और समर्थकों ने विरोध भी किया. वे BPSC परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं और पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में अनशन कर रहे थे. प्रशांत किशोर, BPSC परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर 2 जनवरी से गांधी मैदान में आमरण अनशन पर थे. सोमवार सुबह करीब 4 बजे पटना पुलिस ने उन्हें वहां से उठाकर AIIMS पहुंचाया. पीके की टीम का कहना है कि पुलिस उन्हें जबरन एम्बुलेंस में डालकर ले गई. उनके समर्थकों ने इसका विरोध भी किया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्हें स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल ले जाया गया है.

06:56 AM

जम्मू-कश्मीर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत
श्रीनगर के पंद्रेथन इलाके में एक परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बारामूला जिले के उरी इलाके के रहने वाले एक दंपति और उसके तीन बच्चे शाम को अपने किराये के मकान में मृत पाए गए. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि परिवार के पांचों सदस्यों की मौत दम घुटने से हुई. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news