स्मार्टफोन में तुरंत ऑन कर दें ये फीचर, भूकंप आते ही मिलेगा अलर्ट, जानें प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12650140

स्मार्टफोन में तुरंत ऑन कर दें ये फीचर, भूकंप आते ही मिलेगा अलर्ट, जानें प्रोसेस

Smartphone Earthquake Alert: क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर होता है जो भूकंप आने पर यूजर को अलर्ट (Earthquake Alert) कर देता है. अगर आप भी चाहते हैं कि भूकंप आने पर आपका फोन आपको अलर्ट कर दे, तो आपको इस फीचर को ऑन करना होगा. 

स्मार्टफोन में तुरंत ऑन कर दें ये फीचर, भूकंप आते ही मिलेगा अलर्ट, जानें प्रोसेस

How to Enable Earthquake Alert in Smartphone: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर होता है जो भूकंप आने पर यूजर को अलर्ट (Earthquake Alert) कर देता है. अगर आप भी चाहते हैं कि भूकंप आने पर आपका फोन आपको अलर्ट कर दे, तो आपको इस फीचर को ऑन करना होगा. इससे आपको भूकंप आने पर अलर्ट मिल जाएगा. 

मोबाइल फोन का यूजफुल फीचर 
मोबाइल फोन में यूजर्स की सुविधा के लिए कई फीचर्स होते हैं. यह भी एक ऐसा ही फीचर है. लेकिन, ज्याादतर लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं होता. इसलिए वे इसका लाभ नहीं उठा पाते. अगर आपको भी इस फीचर के बारे पता नहीं है तो परेशान मत होइए. हम आपको इस फीचर को ऑन करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताते हैं. 

यह भी पढ़ें - मुंह तांक रहे Airtel और VI, बाजी मार गई ये कंपनी, 5 रुपये से भी कम में मिलेंगे इतने फायदे

फोन में ऑन कर दें यह फीचर 

1. सेटिंग्स में जाएं - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Settings ऐप में जाएं. 
2. ऑप्शन - फिर स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करके Safety and emergency ऑप्शन पर जाएं. 
3. नया पेज - इसके बाद आपके फोन पर एक नया पेज खुलेगा. 
4. ऑप्शन - यहां आपको Earthquake alerts का ऑप्शन पर क्लिक करना है. 
5. नया पेज - इसके बाद आपके फोन पर फिर से एक नया पेज खुलेगा. 

यह भी पढ़ें - iPhone में 'i' के होते हैं 5 मतलब, क्या आपको मालूम है इसके पीछे की कहानी

6. इनेबल करें - यहां आप Earthquake alerts ऑप्शन के सामने वाले टॉगल को ऑन करना है. 
7. अलर्ट - इसके बाद भूकंप आने पर आपका स्मार्टफोन आपको अलर्ट करेगा. 

Trending news