Samsung Galaxy F06 5G Launch: सैमसंग अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है. लेकिन, अब कंपनी ने एक Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9,499 रुपये से शुरू होती है. यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. आइए आपको इस फोन के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Trending Photos
Samsung Galaxy F06 5G Specifications: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग हर बार अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती है. कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप Samsung Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च किया था. कंपनी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है. लेकिन, अब कंपनी ने एक Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9,499 रुपये से शुरू होती है. यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने एंट्री लेवल सेगमेंट में भी एंट्री की है. आइए आपको इस फोन के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Samsung Galaxy F06 5G के फीचर्स
Galaxy F06 5G में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और इसके नॉच में 8MP का फ्रंट कैमरा है. फोन की बैक साइड में 50MP का मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और नॉक्स वॉल्ट इंटीग्रेशन के साथ आता है.
स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है और 128GB स्टोरेज और 4GB/8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन वन यूआई 7 के साथ एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. कंपनी स्मार्टफोन के साथ चार जेनरेशन के ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और चार के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करता है.
यह भी पढ़ें - हैकर्स के छूट जाएंगे पसीने, फिर भी हैक नहीं कर पाएंगे आपका स्मार्टफोन, बस करने होंगे ये काम
सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक अक्षय एस राव ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपना सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ06 5जी पेश किया है. इस स्मार्टफोन का उद्देश्य अगले स्तर की 5जी कनेक्टिविटी को सभी लोगों तक पहुंचाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें. उन्होंने बताया कि इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है.
यह भी पढ़ें - कितने टन का AC खरीदें? खरीदने से पहले जान लें Ton का मतलब, बच जाएंगे पैसे
दो वेरिएंट में आया फोन
Samsung Galaxy F06 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. 128GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम वाला मॉडल 9,499 रुपये में आता है और 6GB रैम वाला वर्जन 10,999 रुपये में आता है. यह स्मार्टफोन 20 फरवरी से रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)