Samsung Bespoke AI Refrigerator: सैमसंग ने बेस्पोक AI रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए हैं जो कि 330L और 350L की कैपेसिटी में आते हैं. इन नए रेफ्रिजरेटरों में एआई एनर्जी मोड, एआई होम केयर और स्मार्ट फॉरवर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Samsung AI Refrigerator: सैमसंग ने बेस्पोक AI रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए हैं जो कि 330L और 350L की कैपेसिटी में आते हैं. इन नए रेफ्रिजरेटरों में एआई एनर्जी मोड, एआई होम केयर और स्मार्ट फॉरवर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि नए बेस्पोक एआई रेफ्रिजरेटर स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट और एक्टिव फ्रेशन फिल्टर प्रदान करते हैं, जो 99.9% तक हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है. आइए आपको इन रेफ्रिजरेट के बारे में डिटेल में बताते हैं.
कितनी है कीमत
सैमसंग ने इस रेफ्रिजरेटर को चार कलर्स में लॉन्च किया है. इनमें स्टेनलेस स्टील, लक्जरी ब्लैक, एलिगेंट इनॉक्स और ब्लैक मैट कलर शामिल है. इनकी शुरूआती कीमत 56,990 रुपये है. अगर आप इन रेफ्रिजरेटरों को खरीदना चाहते हैं तो आप सैमसंग के रीटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं.
सैमसंग बेस्पोक एआई रेफ्रिजरेटर की खासियत
सैमसंग बेस्पोक एआई रेफ्रिजरेटर 330L और 350L क्षमता में आते हैं. स्मार्ट रेफ्रिजरेटर एआई एनर्जी मोड के साथ आता है जो रेफ्रिजरेटर के इस्तेमाल के पैटर्न को ट्रैक करता है और बिजली की खपत कम करने के लिए सेटिंग्स को बदल देता है. स्मार्टथिंग्स होम केयर फीचर स्मार्टफोन से रेफ्रिजरेटर को कंट्रोल करने की सुविधा देता है.
यह भी पढ़ें - स्मार्टफोन में तुरंत ऑन कर दें ये फीचर, भूकंप आते ही मिलेगा अलर्ट, जानें प्रोसेस
इन रेफ्रिजरेटर में कन्वर्टिबल 5-इन-1 मोड्स दिया गया है, जो फ्रीजर को फ्रिज में बदलने और अलग-अलग कूलिंग मोड्स प्रदान करता है. ट्विन कूलिंग प्लस अलग-अलग कंपार्टमेंट के लिए अलग-अलग तापमान सेट करने की सुविधा देता है. एक्टिव फ्रेश फिल्टर+ सिस्टम बैक्टीरिया को खत्म कर दुर्गंध को दूर करता है.
यह भी पढ़ें - मुंह तांक रहे Airtel और VI, बाजी मार गई ये कंपनी, 5 रुपये से भी कम में मिलेंगे इतने फायदे
सैमसंग के स्मार्टथिंग्स ऐप के जरिए आप रेफ्रिजरेट को स्मार्टफो से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आप फोन से रेफ्रिजरेट को कंट्रोल कर सकते हैं. आप कहीं से भी रेफ्रिजरेट का टेम्प्रेचर एडजस्ट कर सकते हैं, पावर कूल या पावर फ्रीज मोड एक्टिव कर सकते हैं और नोटिफिकेशन भी प्राप्त कर सकते हैं.