Samsung Galaxy Z Flip 6 Price Drop: सैमसंग गैलेक्सी जैड फ्लिप 6 की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. इसलिए सभी के लिए इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. अगर आप इस फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. आइए आपको बताते हैं कैसे.
Trending Photos
Samsung Galaxy Z Flip 6 Price Cut: फोल्ड होने वाले फोन्स आज के समय में काफी पॉपुलर हो रहे हैं. यह दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है. यूजर्स की डिमांड को देखते हुए कई स्मार्टफोन कंपनियां फोल्ड होने वाले फोन्स ला रही हैं. Samsung Galaxy Z Flip 6 भी ऐसा ही एक फोन है. लेकिन, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. इसलिए सभी के लिए इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. अगर आप इस फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. आइए आपको बताते हैं कैसे.
Samsung Galaxy Z Flip 6 पर डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट से आप Samsung Galaxy Z Flip 6 को किफायती दाम में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस फो की कीमत 1,09,999 रुपये है. लेकिन, बिना किसी बैंक डिस्काउं के यह फोन 19% की छूट पर मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 88,999 हो गई है, जो कि इसकी मूल कीमत से 21,000 रुपये कम है. इस तरह आप अच्छे-खासे पैसे बचा सकते हैं.
लेकिन, डिस्काउंट यहीं खत्म नहीं होता. इस फोन पर बढ़िया एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप इस डिवाइस पर 22,800 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे फोन की कीमत और कम हो जाती है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू एक्सचेंज होने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है. आपको फोन की डिटेल्स डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी. फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 2 हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
यह भी पढ़ें - स्पेस में कैसे सांस लेते हैं एस्ट्रोनॉट्स? Sunita Williams 8 महीने से इस सिस्टम पर निर्भर, जानें कैसे काम करता है
Samsung Galaxy Z Flip 6 स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में एक 6.7 इंच की डायनामिक AMOLED 2X मेन स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन FHD+ है और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस हैंडसेट में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 3.4 इंच का सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले है.
यह भी पढ़ें - BSNL ने मचाया तहलका, डेली Rs 6 से कम में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग, 2-4 को ही मालूम हैं फायदे
गैलेक्सी जैड फ्लिप 6 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल हैंडसेट में 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है. फोन में सामने की तरफ 10MP का सेल्फी शूटर दिया गया है. इसके अलावा डिवाइस में 4000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.