रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने पुराने ₹189 प्रीपेड प्लान को एक बार फिर से भारत में लॉन्च कर दिया है. पहले, जियो के कुछ वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान को लेकर यूजर्स ने नाराजगी जताई थी, क्योंकि इनमें डेटा टॉप-अप की सुविधा नहीं थी. अब कंपनी ने ₹189 के नए प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स जोड़े हैं. कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो ने पहले भी ₹189 प्लान लॉन्च किया था, लेकिन अज्ञात कारणों से इसे बंद कर दिया गया था. अब इसे दोबारा पेश किया गया है, जिससे ग्राहकों को एक सस्ता और उपयोगी प्रीपेड प्लान मिल सके.
₹189 जियो प्रीपेड प्लान के फायदे
इस ₹189 के प्लान की वैलिडिटी (Validity) 28 दिन की है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल और एसटीडी कॉल्स के लिए), 300 फ्री एसएमएस, 2GB हाई-स्पीड डेटा, इसके बाद 64Kbps अनलिमिटेड डेटा, JioTV, JioCinema, और JioCloud का फ्री एक्सेस मिलता है. लेकिन बता दें, JioCinema Premium नहीं मिलेगा.
₹199 के प्लान से सस्ता ऑप्शन
अगर आप ₹199 वाले प्लान से तुलना करें, तो ₹189 प्लान ज्यादा किफायती है. ₹199 के प्लान में 1.5GB डेटा प्रति दिन, 100 SMS प्रतिदिन और 18 दिन की वैलिडिटी मिलती है. अगर आपको कम कीमत में अधिक वैधता वाला प्लान चाहिए, तो ₹189 वाला प्लान बेहतर रहेगा.
लॉन्ग-टर्म प्लान्स की कीमतों में बदलाव
हाल ही में, जियो ने दो नए वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किए थे –
1. ₹1,958 का प्लान (365 दिनों की वैधता)
2. ₹458 का प्लान (84 दिनों की वैधता)
बाद में, कंपनी ने इन प्लान्स की कीमतों को घटाकर क्रमशः ₹1,748 और ₹448 कर दिया. हालांकि, ₹1,748 प्लान की वैधता 365 दिन से घटाकर 336 दिन कर दी गई, लेकिन बाकी सभी बेनिफिट्स पहले जैसे ही रहे.