Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 28 दिन वाला 5G Plan, रोज 2GB डेटा, Free Sony Liv, ZEE5 और इतना कुछ
Advertisement
trendingNow12630489

Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 28 दिन वाला 5G Plan, रोज 2GB डेटा, Free Sony Liv, ZEE5 और इतना कुछ

Reliance Jio ने यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी और रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान में कई ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में...

 

Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 28 दिन वाला 5G Plan, रोज 2GB डेटा, Free Sony Liv, ZEE5 और इतना कुछ

Jio Launch New Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. यह नया प्लान ₹445 का है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2GB डेटा की सुविधा मिलेगी. यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करते हैं और साथ ही बिना किसी रोक-टोक के कॉलिंग करना पसंद करते हैं.

₹445 वाले प्लान में क्या मिलेगा खास?

इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और रोज 2GB डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी, यानी इस दौरान यूजर्स इन सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, इस प्लान के साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म की मुफ्त मेंबरशिप भी दी जा रही है. जियोTV ऐप के जरिए ग्राहक Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchan Lanka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त में आनंद ले सकते हैं. साथ ही, इस प्लान में जियो के 5G नेटवर्क का भी अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा, जिससे यूजर्स बिना किसी डेटा लिमिट के 5G स्पीड का लाभ उठा सकते हैं.

₹448 और ₹1,748 वाले प्लान में बदलाव

हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने दो अन्य प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किए हैं. यह बदलाव भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के नए नियमों के अनुसार किए गए हैं. TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे केवल वॉयस और SMS सेवाओं वाले प्लान्स को फिर से पेश करें. इसी के तहत जियो ने ₹448 और ₹1,748 के दो नए प्लान पेश किए हैं, जो खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए हैं जो केवल कॉलिंग और मैसेजिंग सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं और डेटा की जरूरत नहीं होती.

Jio ₹1,748 Plan Details

यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3,600 SMS मिलेंगे. यह उन लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है जो लंबी अवधि के लिए सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं.

Jio ₹448 Plan Details

पहले ₹458 वाले प्लान को अब ₹448 कर दिया गया है. इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1,000 SMS की सुविधा मिलेगी.

Trending news