Reliance Jio One Year Recharge Plan: जियो के पोर्टफोलियो में शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म के प्लान्स मौजूद हैं. अगर आप साल भर के लिए रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको 365 दिनों तक अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा.
Trending Photos
Reliance Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. जियो के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स उपलब्ध हैं. यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक कोई प्लान रिचार्ज कर सकते हैं. जियो के प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ ओटीटी ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही जियो के पोर्टफोलियो में शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म के प्लान्स मौजूद हैं. अगर आप साल भर के लिए रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको 365 दिनों तक अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा.
जियो का पूरी साल वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप जियो के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है. यह प्लान आपको जियो की वेबसाइट पर एनुअल प्लान सेक्शन में मिल जाएगा. इस प्लान को रिचार्ज करके आप साल भर के लिए रिचार्ज करने से फुरसत हो जाएंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. यानी कि यह प्लान पूरी साल तक चलेगा.
यह भी पढ़ें - स्कैम से बचने में मदद करेगी ये वेबसाइट, बता देगी किसी भी लिंक की असलियत, जानें कैसे
प्लान के फायदे
बेनिफिट्स की बात करें यह प्लान 365 दिनों के लिए यूजर्स को अनिलिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है. यानी कि आप किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे. यूजर्स को रोजाना 100 टेक्स्ट मैसेज भेजने की भी सुविधा मिलती है. 4G नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस प्लान कुल 912.5 GB डेटा मिलता है. इस तरह यूजर्स को डेली 2.5 GB डेटा मिलता है.
यह भी पढ़ें - बिजली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, बस फोन में कर दें ये सेटिंग्स, नहीं होगी बफरिंग
प्लान के अन्य फायदे
अगर आप 5G फोन इस्तेमाल करते हैं और आपको एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही जियो टीवी मोबाइल ऐप के माध्यम से यूजर्स को इस प्लान में फैनकोड का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.