Trending Photos
Mini Air Conditioner: गर्मी का सीजन कुछ ही दिन में शुरू हो जाएगा. अभी दोपहर में भयानक गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोगों को अभी से ही एसी, कूलर की याद आने लगी है. कुछ ही दिनों में एसी और कूलर चलना शुरू हो जाएगा. लेकिन गर्मी में दिनों में घर पर एसी में भी नहीं रहा जा सकता. किसी न किसी काम के लिए बाहर को निकलना ही पड़ता है. उस वक्त गर्मी ज्यादा परेशान करती है. लेकिन उसका भी जुगाड़ है. मार्केट में ऐसा फैन आ गया है, जो पावरबैंक के साइज का है. यह कमर में फिट हो जाता है और गर्मी में ठंडी हवा देता है. आइए जानते हैं क्या है इस डिवाइस में खासियत...
पोर्टेबल फैन
Kidoca पोर्टेबल फैन एक दमदार और कॉम्पैक्ट कूलिंग डिवाइस है, जिसे खासतौर पर पर्सनल कूलिंग के लिए डिजाइन किया गया है. यह 10000mAh बैटरी के साथ आता है, जो इसे घंटों तक बिना रुके चलने की कैपेसिटी देता है. इस मिनी एयर कंडीशनर को कमर पर वियरेबल वेस्ट क्लिप के जरिए पहना जा सकता है, जिससे आप कहीं भी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. यह डिवाइस 5 स्पीड लेवल्स, एलईडी टॉर्च और एक इमरजेंसी पावर बैंक जैसी शानदार खूबियों के साथ आता है.
मिलती है लंबी बैटरी लाइफ
पोर्टेबल फैन में 10000mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है, जो लो स्पीड पर लगभग 40 घंटे तक चल सकती है. अगर आप इसे फुल स्पीड पर इस्तेमाल करते हैं, तो भी यह कई घंटों तक ठंडी हवा देने में सक्षम है. यह डिवाइस केवल 4-5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है, जिससे यह बार-बार चार्ज करने की झंझट से बचाता है. इसे USB चार्जर, लैपटॉप या कार चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.
5 स्पीड सेटिंग्स के साथ पर्सनल कूलिंग
इस फैन में 5 एडजस्टेबल एयरफ्लो स्पीड्स दी गई हैं, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से हवा की ताकत को कंट्रोल कर सकते हैं. चाहे आपको हल्की ठंडी हवा चाहिए हो या तेज कूलिंग, यह पंखा हर स्थिति में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. इसे चार्जिंग के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
कीमत भी ज्यादा नहीं
Kidoca पोर्टेबल फैन का वजन सिर्फ 290 ग्राम है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना बेहद आसान हो जाता है. यह घर, ऑफिस, यात्रा, ट्रेकिंग और आउटडोर एक्टिविटीज के लिए एक शानदार ऑप्शन है. कीमत की बात करें तो इसको अमेजन से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ऑफलाइन मार्केट से भी इसको खरीद सकते हैं.