NASA के वैज्ञानिकों का उन लोगों के लिए खास संदेश है जो अपने कैमरा या स्मार्टफोन से ग्रहण की तस्वीरें लेना चाहते हैं. ध्यान दें कि आठ अप्रैल को होने वाला सूर्यग्रहण सिर्फ उत्तरी अमेरिका और यूरोप के कुछ ही हिस्सों में दिखाई देगा. यह भारत और एशिया में दिखाई नहीं देगा.
Trending Photos
Solar Eclipse 2024: आठ अप्रैल को सूर्यग्रहण होने जा रहा है. यह ग्रहण कुछ ही देशों में दिखाई देगा लेकिन नासा के वैज्ञानिकों का उन लोगों के लिए खास संदेश है जो अपने कैमरा या स्मार्टफोन से ग्रहण की तस्वीरें लेना चाहते हैं. ध्यान दें कि आठ अप्रैल को होने वाला सूर्यग्रहण सिर्फ उत्तरी अमेरिका और यूरोप के कुछ ही हिस्सों में दिखाई देगा. यह भारत और एशिया में दिखाई नहीं देगा.
सूर्य ग्रहण की तस्वीर लेने से खराब हो सकता है कैमरा
नासा ने लोगों को सीधे अपने स्मार्टफोन कैमरे से सूर्यग्रहण की तस्वीरें लेने की चेतावनी दी है. ट्विटर पर किसी सवाल का जवाब देते हुए नासा ने लिखा कि 'हमने अपनी फोटो टीम @NASAHQPhoto से पूछा और उनका जवाब है कि अगर सीधे सूरज की तरफ कैमरा घुमाया जाए तो फोन का सेंसर भी किसी और कैमरे के सेंसर की तरह ही खराब हो सकता है. खासकर अगर आप फोन पर कोई जूम लेंस लगाकर तस्वीर ले रहे हैं.
सूर्यग्रहण की तस्वीर लेने के लिए आपको उसी तरह स्पेशल फिल्टर लगाने की जरूरत होगी, जैसा किसी और कैमरे में लगाते हैं. सबसे अच्छा तरीका ये है कि जब भी आप सूर्यग्रहण की तस्वीर ले रहे हों तो अपने फोन के लेंस के सामने ग्रहण देखने वाला चश्मा रख लें. नासा ने कुछ सुझाव भी दिए हैं जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन कैमरे को नुकसान पहुंचाए बिना सूर्यग्रहण की तस्वीरें ले सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
- सूर्यग्रहण को देखते समय या उसकी तस्वीरें लेते समय हमेशा खास तरह के सोलर फिल्टर का इस्तेमाल करें. ये फिल्टर आपकी आंखों और कैमरे के सेंसर को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाते हैं. जब सूर्य पूरा ढक जाए (पूर्ण ग्रहण) तब ही फिल्टर को हटाएं.
- तस्वीरें धुंधली न आएं इसलिए कैमरे को किसी स्टैंड (ट्राईपॉड) पर लगाएं और सेल्फ टाइमर का इस्तेमाल करें. अगर आपके पास जूम लेंस नहीं है, तो सूर्यग्रहण के आसपास के वातावरण में होने वाले बदलावों को कैमरे में कैद करें.
- रोशनी के हिसाब से कैमरे की सेटिंग्स एडजस्ट करें. अलग-अलग शटर स्पीड और एपर्चर का इस्तेमाल करके देखें कि ग्रहण की बेहतरीन तस्वीरें लेने के लिए कौन सी सेटिंग्स सबसे अच्छी हैं.