JioBharat Device: आपने देखा होगा कि अभी तक दुकान पर पेमेंट करने के बाद एक ऑडियो मैसेज सुनाई देता है, जिससे यह पता चलता है कि पेमेंट हो गया है. इसके लिए दुकानदारों को हर महीने 125 रुपये देने होते थे. लेकिन, अब दुकानदारों को यह सर्विस फ्री मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कैसे.
Trending Photos
JioSoundPay: आपने देखा होगा कि अभी तक दुकान पर पेमेंट करने के बाद एक ऑडियो मैसेज सुनाई देता है, जिससे यह पता चलता है कि पेमेंट हो गया है. इसके लिए दुकानदारों को हर महीने 125 रुपये देने होते थे. लेकिन, अब दुकानदारों को यह सर्विस फ्री मिलेगी. टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने दुकानदारों को बड़ा तोहफा दिया है. जियो ने अपने JioBharat डिवाइस के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसका नाम JioSoundPay है. इस फीचर से छोटे दुकानदारों को बहुत फायदा होगा, क्योंकि इससे UPI पेमेंट होने पर दुकानदारों को ऑडियो मैसेज मिलेगा जो बताएगा कि पेमेंट हो गया है या नहीं. इससे दुकानदारों के हर महीने पैसे भी बचेंगे.
क्या है JioSoundPay?
जियोसाउंडपे फीचर की मदद से जब कोई ग्राहक छोटे दुकानदार से कुछ खरीदता है और UPI से पेमेंट करता है, तो दुकानदार के फोन में एक आवाज आएगी. यह आवाज बताएगी कि पेमेंट हो गया है. इससे दुकानदार को यह पता चल जाएगा कि पैसे उनके अकाउंट में आ गए हैं.
क्यों है यह फीचर खास?
यह फीचर इसलिए खास है क्योंकि दुकानदारों में आवाज में कन्फर्मेशन सुनने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे. पहले दुकानदारों को पेमेंट होने का पता लगाने के लिए अलग से मशीन या ऐप का इस्तेमाल करना होता था. साउंड बॉक्स के लिए दुकानदारों को हर महीने लगभग 125 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. JioSoundPay इस सुविधा को मुफ्त में दे रहा है. इससे दुकानदारों को हर साल 1,500 रुपये बचाने में मदद मिलेगी.
कॉल और SMS प्लान
जियो और एयरटेल ने अब सिर्फ कॉल और एसएमएस के लिए भी अलग से प्लान लॉन्च किए हैं. अगर आपको सिर्फ कॉल और एसएमएस चाहिए तो आप ये प्लान ले सकते हैं. हाल ही में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भारत में प्रीपेड यूजर्स के लिए नए वॉयस और एसएमएस प्लान पेश किए हैं. दूरसंचार नियामक ट्राई ने पिछले महीने टेलीकॉम कंपनियों को उन ग्राहकों के लिए वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए एक अलग प्लान जारी करने के लिए टैरिफ नियमों में संशोधन किया था, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें - ये क्या भाई! आ गया भारत का पहला AI से चलने वाला क्रेडिट कार्ड एक्सपर्ट, जानें क्या है और कैसे करेगा मदद
Aitel के प्लान
एयरटेल ने एक नया 499 रुपये का प्लान पेश किया है, जो अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 900 एसएमएस 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. एक दूसरा प्लान 1,959 रुपये में आता है, जिसमें यूजर्स को 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 एसएमएस की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें - जैसे स्पेस में मोबाइल टावर लगा हो! एलन मस्क की कंपनी अंतरिक्ष में करने जा रही कौन सा टेस्ट
Jio के प्लान
जियो ने भी दो प्लान्स पेश किए हैं. Jio वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 458 रुपये का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1,000 एसएमएस प्रदान करता है. वहीं, 1,958 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 एसएमएस की सुविधा मिलती है.