Instagram New Feature: इंस्टा पर भद्दे और अश्लील कमेंट करने वाले यूजर अब 100 बार सोचेंगे. Meta जल्द ही यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर सकता है.
Trending Photos
Instagram Dislike Button: इंस्टाग्राम का इस्तेमाल ज्यादातर लोग कर रहे हैं. फिर चाहे Reels अपलोड करनी हो या फिर बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ फोटो डालना हो इंस्टा इसके लिए बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माना जाता है. अब तक इंस्टाग्राम पर कमेंट पसंद नहीं आए तो डिसलाइक (Dislike) नहीं किया जा सकता था, लेकिन इसको लेकर जल्द ही मेटा नया अपडेट रोल आउट कर सकती है.
अब अगर इंस्टा पोस्ट पर कोई कमेंट पसंद नहीं आ रहा है तो उसे डिसलाइक किया जा सकेगा. फिलहाल ये फीचर मेटा टेस्ट कर रहा है. यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की डिमांड कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डिसलाइक बटन इंस्टाग्राम में दिए गए हार्ट शेप वाले लाइक बटन के साथ ही मौजूद होगा.
अगर किसी कमेंट को पसंद नहीं किया जाता है तो उस पर आसानी से डिसलाइक का बटन दबाकर रिएक्शन दिया जा सकेगा. नीचे की तरफ दिए गए एरो की तरह ये डिसलाइक बटन दिखाई देगा. बताया जा रहा है कि Reddit के डाउनवोट बटन की तरह ही इंस्टाग्राम का डिसलाइक बटन दिखाई देगा.
दावा ये भी किया जा रहा है कि इस बटन के जरिए Reels और पोस्ट भी डिसलाइक किया जा सकेगा. फिलहाल किसी पोस्ट या Reel को आप केवल लाइक कर सकते हैं, लेकिन फीचर के रोल आउट होने पर आप पोस्ट पसंद ना आने पर उसे डिसलाइक भी कर सकेंगे.
हालांकि, कुछ नेटिजन्स इंस्टाग्राम के इस अपकमिंग फीचर को लेकर विरोध भी जता रहे हैं. कुछ यूजर्स का इस पर कहना है कि इस फीचर के रोल आउट होने के बाद इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के पोस्ट पर कोई कमेंट करने से पहले सोचेगा. फिलहाल यह फीचर Meta अपने फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के लिए टेस्ट कर रहा है. आने वाले समय में इसे Meta फेसबुक के लिए भी रोल आउट करने का विचार कर सकता है.
ये भी पढ़िए-
BSNL लाया 54 दिन वाला पैसा वसूल Plan! रोज 2GB और Free TV, कीमत सिर्फ..