कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च हो गई है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, AMOLED डिस्प्ले के साथ कई गजब के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जानिए इस स्मार्टवॉच की कीमत क्या है?
Trending Photos
Lava Pro Watch X: लावा के सब-ब्रांड प्रोवॉच ने भारतीय बाजार में अपनी पहली X-सीरीज स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. नई Pro Watch X में AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और बिल्ट-इन GPS है. आपको बताते हैं कि इस वॉच की कीमत क्या है और इसमें और क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे.
कंपनी का दावा है कि Pro Watch X अपने सेगमेंट में सबसे सटीक हेल्थ और एक्टिविटी ट्रैकिंग का यूजर को एक्सपीरियंस देगी.
लावा प्रोवॉच X सीरीज के फीचर्स
Pro Watch X में 466 × 466-पिक्सल रिजॉल्यूशन और क्रिस्प विज़ुअल के लिए 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह वॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) को सपोर्ट करती है.
वॉच में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है. इसके अलावा यूजर्स वॉच के लुक को कस्टमाइज कर सकते हैं जिसके लिए 150+ वॉच फेस देखने को मिल जाएंगे. स्मार्टवॉच में एडवांस्ड एक्शन ATD3085C डुअल-कोर चिपसेट है जो बेहतरीन परफॉरमेंस देता है. ये स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है. साथ ही वॉच से सीधे कॉल करने के लिए इन-बिल्ट डायलर दिया गया है. हार्ट रेट और SpO₂ रीडिंग के लिए वॉच में HX3960 PPG सेंसर दिया गया है.
इसके अलावा बॉडी एनर्जी मीटर का फीचर देखने को मिल जाता है. आप इस वॉच की मदद से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)के बारे में भी जानकारी ले पाएंगे. एडवेंचर लवर्स के लिए वॉच में बिल्ट-इन बैरोमीटर, कंपास और अल्टीमीटर दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 8-10 दिनों की बैटरी लाइफ देती है. इस वॉच की कीमत 4,499 रुपये है. आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 21 फरवरी से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़िए
Apple मचाएगा तहलका! Earbuds में डालने वाला है कैमरा, जानिए क्या-क्या करेगा
JioTeleOS: Smart TV में Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम का चलेगा जादू! मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स