JioTeleOS: Smart TV में Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम का चलेगा जादू! मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
Advertisement
trendingNow12651840

JioTeleOS: Smart TV में Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम का चलेगा जादू! मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

JioTeleOS: Smart TV में Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम का जादू चलने वाला है. JioTeleOS में कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे. यूजर को लैग-फ्री 4K कंटेंट स्ट्रीम करने का एक्सपीरियंस मिलेगा. जानिए इसमें और क्या-क्या शामिल है?

symbolic picture

JioHotstar लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो ने OTT मार्केट में दावेदारी पेश की है. अब कंपनी ने नेक्स्ट-जेनरेशन स्मार्ट TV ऑपरेटिंग सिस्टम JioTele OS को लॉन्च किया है. इसके अलावा  स्मार्ट टीवी मार्केट और डिजिटल एंटरटेनमेंट के तेजी से बढ़ते स्पेस को सपोर्ट और स्ट्रीमलाइन करने की कंपनी की कोशिश है.

स्मार्ट टीवी के लिए डिजाइन किए गए नए ऑपरेटिंग सिस्टम JioTele OS की शुरुआत के साथ अपने डिजिटल इकोसिस्टम का विस्तार जियो कर रहा है.  कंपनी की माने तो प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस JioTele OS के साथ यूजर्स को मिल सकेगा. 

कनेक्टेड TV के लैंडस्केप में बड़ा बदलाव लाने के लिए JioTele OS को लॉन्च किया गया है. इससे यूजर का एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सकेगा. बताया जा रहा है कि जियो अपने यूजर्स को, नंबर की मदद से लॉगिन के साथ फोन्स से डिवाइसेज की सेटिंग्स में बदलाव करने का ऑप्शन दे सकती है.

जियो का कहना है कि जियोटेली OS का लक्ष्य भारतीय घरों को एक किफायती कीमत पर तेज, प्रीमियम और कंटेंट से भरपूर स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म के साथ बदलना है. 

JioTele OS के फीचर्स 

JioTele OS में यूजर्स को AI ड्रिवेन कंटेंट रिकमेंडेशंस के साथ लैग-फ्री 4K कंटेंट स्ट्रीम करने का एक्सपीरियंस मिलेगा.

यूजर्स को कंटेंट, क्लाउड गेम्स और फेवरेट OTT ऐप्स के जरिए ढेर सारे एंटरटेनमेंट का ऐक्सेस मिल सकता है.

JioTele OS से जुड़े अपडेट्स यूजर्स को मिलते रहेंगे.

नए Apps और कंटेंट फॉरमेट्स का सपोर्ट इसमें मिल सकता है.

बता दें कि Jio ने जिन स्मार्ट TV ब्रैंड्स के साथ इसके लिए पार्टनरशिप की है, उनमें Thomson, Kodak, BPL और JVC शामिल हैं.

ये भी पढ़िए-

BSNL लाया 54 दिन वाला पैसा वसूल Plan! रोज 2GB और Free TV, कीमत सिर्फ..

Youtube पर पुतिन के सैनिकों को सरेंडर बताने का तरीका पड़ा भारी!  रूस ने गूगल पर ठोका इतने लाख का जुर्माना

TAGS

Trending news