Trending Photos
iPhone 14 256GB Price cut: अगर आप अपने लिए iPhone 14 खरीदने की योजना बना रहे हैं लेकिन बजट की वजह से रुके हुए हैं, तो अब सही समय आ गया है. Amazon India ने iPhone 14 256GB वेरिएंट की कीमत में बड़ी कटौती की है. इस पर लगभग 20% तक की छूट मिल रही है. सही बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ, आप यह प्रीमियम Apple डिवाइस सिर्फ ₹11,700 में खरीद सकते हैं...
iPhone 14 256GB पर भारी डिस्काउंट
Amazon ने iPhone 14 (256GB स्टोरेज) की कीमत में जबरदस्त कटौती की है. पहले यह स्मार्टफोन ₹79,900 में लिस्टेड था, लेकिन अब यह सिर्फ ₹64,900 में उपलब्ध है. यानी इस पर सीधा 19% डिस्काउंट दिया जा रहा है.
बैंक और EMI ऑफर्स पर अतिरिक्त बचत
कीमत में कटौती के अलावा, Amazon कुछ अतिरिक्त ऑफर्स भी दे रहा है. चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ₹1,000 तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है. EMI ऑप्शन में मात्र ₹2,924 प्रति माह से शुरुआत पर खरीद सकते हैं.
एक्सचेंज ऑफर: iPhone 14 सिर्फ ₹11,700 में
Amazon के एक्सचेंज ऑफर के तहत आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर इस डील को और किफायती बना सकते हैं. इस ऑफर में ₹53,200 तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है. अगर आपका पुराना फोन अधिकतम वैल्यू पर एक्सचेंज हो जाता है, तो iPhone 14 (256GB) सिर्फ ₹11,700 में मिल सकता है. यह स्मार्टफोन ग्रे, व्हाइट, ब्लैक, रेड और येलो जैसे कई रंगों में उपलब्ध है.
Apple iPhone 14 के बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
प्रीमियम डिजाइन – ग्लास बैक और एल्युमिनियम फ्रेम
जल और धूल प्रतिरोधी – IP68 रेटिंग
शानदार डिस्प्ले – 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED
पावरफुल परफॉर्मेंस – Apple A15 बायोनिक चिपसेट
स्टोरेज और RAM – 6GB RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन
कैमरा सेटअप – ड्यूल 12MP + 12MP रियर कैमरा
सेल्फी कैमरा – शार्प फोटो और वीडियो के लिए 12MP फ्रंट कैमरा
बैटरी और चार्जिंग – 3279mAh बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट