बजट Smartphone की कीमत में मिल रहा HP का लैपटॉप! दाम आधे से भी कम; जानिए फीचर्स
Advertisement
trendingNow12650215

बजट Smartphone की कीमत में मिल रहा HP का लैपटॉप! दाम आधे से भी कम; जानिए फीचर्स

HP Laptop Discount Offers: HP का लैपटॉप बजट Smartphone की कीमत में मिल रहा है. इस लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. जानिए इसमें क्या-क्या फीचर्स आपको मिलेंगे.

symbolic picture

HP Chromebook Discount Offers: अगर आप एक बजट लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस समय Flipkart पर डील का फायदा उठा सकते हैं. Flipkart से HP का लैपटॉप खरीदने का अच्छा मौका है. इस खास ऑफर के कारण ओरिजनल प्राइस के मुकाबले HP Chromebook को आधे से भी कम की कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

ChromeOS पर HP का कॉम्पैक्ट लैपटॉप काम करता है. साथ ही इस लैपटॉप में ढेरों Apps का सपोर्ट भी मिल जाता है. HP का ये लैपटॉप उन यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है जिन्हें बेसिक इंटरनेट ब्राउजिंग करनी है या ऑनलाइन क्लासेज के अलावा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए बड़ी स्क्रीन की जरूरत है. इसके अलावा स्टूडेंट्स या ऑफिस में नॉन-हैवी टास्क करने वाले भी इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं. सस्ते में ब्रांडेड डिवाइस खरीदने इस समय सही मौका है.

HP Chromebook MediaTek लैपटॉप डिस्काउंट ऑफर्स

 HP Chromebook MediaTek MT8183  को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 58 प्रतिशत से ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. जिसके बाद इसकी कीमत केवल 14, 391 रुपये रह गई है. इसके अलावा  Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए भुगतान करने पर आपको 5 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा. जिसके बाद इसकी कीमत 14 हजार रुपये से भी कम हो जाएगी. ये लैपटॉप  ब्लैक और इंडिगो ब्लू कलर्स में मिल जाएगा. साथ ही इस पर अन्य कार्ड से भी आपको डिस्काउंट मिल सकता है.

HP Chromebook MediaTek लैपटॉप फीचर्स 

Chromebook लैपटॉप 11.6 इंच के बड़े HD डिस्प्ले 220nits की ब्राइटनेस के साथ मिलता है.

चार USB पोर्ट्स इस लैपटॉप में दिए गए हैं.

MediaTek MT8183 प्रोसेसर पर लैपटॉप काम करता है. 

4GB रैम और 32GB स्टोरेज इस लैपटॉप में दिया गया है.

1 साल की वारंटी के साथ ये लैपटॉप मिल रहा है.

ये भी पढ़िए 

UPI अलर्ट: जानिए क्या है Call Merging Scam...बस एक गलती से हो सकता है अकाउंट सफाचट!

मोबाइल की बैटरी को फुस होने से बचाएंगे ये पावर बैंक, मिल रहा 85 प्रतिशत तक डिस्काउंट; देखें लिस्ट

Trending news