WhatsApp Chat Lock Feature: अगर आप चाहते हैं कि आपकी WhatsApp चैट पूरी तरह से सुरक्षित रहे तो व्हाट्सएप का चैट लॉक फीचर आपके लिए परफेक्ट है. इससे कोई भी आपकी प्राइवेट चैट नहीं पढ़ पाएगा. इस फीचर की मदद से आप अपनी प्राइवेट चैट को एक मजबूत ताले से लॉक कर सकते हैं.
Trending Photos
WhatsApp Privacy Feature: व्हाट्सएप यूजर्स को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने की सुविधा देता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी WhatsApp चैट पूरी तरह से सुरक्षित रहे तो व्हाट्सएप का चैट लॉक फीचर आपके लिए परफेक्ट है. इससे कोई भी आपकी प्राइवेट चैट नहीं पढ़ पाएगा. इस फीचर की मदद से आप अपनी प्राइवेट चैट को एक मजबूत ताले से लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई भी बिना आपकी अनुमति के उसे नहीं खोल पाएगा. आइए आपको व्हाट्सएप पर चैट लॉक करने का प्रोसेस बताते हैं.
WhatsApp चैट लॉक फीचर
व्हाट्सएप पर लोगों को चैट लॉक करने की सुविधा मिलती है. सिर्फ चैट ही नहीं यूजर्स लॉक्ड चैट फोल्डर को भी एक सीक्रेट कोड से लॉक कर सकते हैं. फिर लॉक्ड चैट फोल्डर को एक्सेस करने के लिए आपको वो सीक्रेट कोड डालना होगा. बिना इस सीक्रेट कोड के कोई भी लॉक्ड चैट फोल्डर को ढूंढ नहीं पाएगा और न ही एक्सेस नहीं कर पाएगा. इससे आपकी पर्सनल चैट सुरक्षित रहेगी.
यह भी पढ़ें - LED TV लगवाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, बाद में पड़ सकता है पछताना
WhatsApp पर चैट लॉक कैसे करें
1 - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप ऐप खोलें.
2 - उस चैट पर टैप करें और होल्ड करें जिसे आप लॉक या अनलॉक करना चाहते हैं.
3 - फिर ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.
4 - फिर Lock chat ऑप्शन पर क्लिक करें.
5 - इसके बाद वो चैट लॉक हो जाएगी.
6 - होम स्क्रीन पर नीचे की स्वाइप करके आप इस लॉक्ड चैट फोल्ड को एक्सेस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - सैमसंग ने मचाया तहलका, 10 हजार से कम में उतारा धांसू स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5,000 mAh बैटरी जैसे फीचर्स
WhatsApp पर लॉक्ड चैट फोल्डर को सीक्रेट कोड से कैसे लॉक करें
1 - लॉक्ड चैट फोल्ड खोलकर अपनी लॉक की गई चैट पर जाएं.
2 - फिर तीन डॉट्स पर टैप करें और Hide locked chats ऑप्शन को ऑन करें.
3 - फिर व्हाट्सएप पर अपना सीक्रेड कोड सेटअप करें.
4 - इसके बाद लॉक्ड चैट वाला फोल्डर सीक्रेट कोड से लॉक हो जाएगा.
5 - इस चैट को एक्सेस करने के लिए आपको सर्च बार में सीक्रेट कोड टाइप करना होगा.
6 - इसके बाद आप लॉक्ड चैट फोल्डर को एक्सेस कर पाएंगे.