कहीं आपके अलावा तो कोई और नहीं कर रहा फेसबुक अकाउंट का यूज? मिनटों में पता लगाकर करें लॉग आउट
Advertisement
trendingNow12635733

कहीं आपके अलावा तो कोई और नहीं कर रहा फेसबुक अकाउंट का यूज? मिनटों में पता लगाकर करें लॉग आउट

कहीं आपके अलावा तो कोई और नहीं कर रहा फेसबुक अकाउंट का यूज? आसानी से मिनटों में पता लगाकर आप उसे लॉग आउट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

symbolic picture

Tech Tips: दुनिया भर के लोगों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. ज्यादातर लोगों का फेसबुक पर अकाउंट है लेकिन फेसबुक के प्राइवेसी फीचर्स के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं हैं.

कई बार ऐसा होता है कि फेसबुक ID को लॉग इन तो कर लेते हैं लेकिन उसे लॉग आउट करना भूल जाते हैं. ऐसे में आपको बिल्कुल भी चिंतित होने की जरूरत नहीं. आप ना केवल ये पता लगा सकते हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट कहां-कहां लॉग इन है बल्कि उसे लॉग आउट भी कर सकते हैं.

फेसबुक पर कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से पता लगा सकते है कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉग इन है. इसके साथ ही डिवाइस का टाइप (फोन या लैपटॉप), ब्राउजर और लास्ट एक्सेस टाइम (last access time) के बारे में भी पता लगाया जा सकता है.

फेसबुक अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है कैसे पता लगाएं

डेस्कटॉप वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर Facebook अकाउंट को लॉग इन करें.

इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर अकाउंट सेक्शन पर जाएं

इसके बाद Settings & Privacy में जाएं.

इसके बाद Settings पर जाएं.

यहां आपको Accounts Centre में Password and Security का विकल्प दिखाई देगा.

Password and Security में जाने के बाद आपको Security Checks का विकल्प दिखाई देगा.

इसके बाद आपको Where You’re Logged in पर क्लिक करना होगा.

जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे आपका फेसबुक अकाउंट कहां-कहां लॉग इन है इस बारे में जानकारी आपको मिल जाएगी.

फेसबुक अकाउंट अनऑथराइज्ड डिवाइस (unauthorised devices) से कैसे करें लॉग आउट

जैसे ही आप Where You’re Logged in पर क्लिक करेंगे तो Select Devices to log out का ऑप्शन दिखाई देगा. आपका अकाउंट जहां भी लॉग इन हुआ होगा इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी. आप आसानी अनऑथराइज्ड डिवाइस का चुनाव कर वहां से फेसबुक को लॉग आउट कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए 

सोना असली है या नकली? इस सरकारी App के जरिए घर बैठे-बैठे चलेगा पता

बिजली का बिल भरने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं, WhatApp से चुटकियों में होगा चुकता, जानिए कैसे

Trending news