Grok 3: ChatGPT को टक्कर देने आया Elon Musk का AI टूल, जानिए क्या है Grok का मतलब
Advertisement
trendingNow12651008

Grok 3: ChatGPT को टक्कर देने आया Elon Musk का AI टूल, जानिए क्या है Grok का मतलब

Grok 3 Launch: ChatGPT को टक्कर Elon Musk का AI टूल आ गया है. मस्क ने Grok का मतलब भी बताया. साथ ही बताया कि ये शब्द कहां से लिया गया है.

Elon Musk

Grok 3 Launch: AI का विस्तार तेजी से हो रहा है. हर कंपनी अपने AI चैटबॉट पर काम कर रही है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. एल्न मस्क ने Grok 3 AI मॉडल लॉन्च कर दिया है.

क्या कर सकता है Grok 3 AI 

एलन मस्क का कहना है कि ये पृथ्वी पर सबसे स्मार्ट AI है. Grok 3 AI लॉन्च इवेंट में इसकी क्षमताओं के बारे में बताया गया.  Grok 3 एडवांस रीजनिंग, टेक्स्ट-टू-वीडियो कन्वर्ट  कर सकता है. 

मस्क ने बाताया क्या है Grok का मतलब

Grok 3 के बारे में जानकारी देते समय मस्क ने Grok शब्द के अर्थ के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि Grok शब्द रॉबर्ट हेनलेन के साइंस फिक्शन नोवल "स्ट्रेंजर इन ए स्ट्रेंज लैंड" से आया है. "ग्रोक" शब्द का इस्तेमाल मंगल ग्रह पर पले-बढ़े एक कैरेक्टर द्वारा किया गया है. जिसका अर्थ है किसी चीज को पूरी तरह और गहराई से समझना. मस्क ने इस बात पर जोर दिया कि यह शब्द गहरी समझ को व्यक्त करता है, जो ग्रोक 3 AI की मुख्य विशेषताओं में से है.

Grok 3 AI लॉन्च इवेंट में लगभग 100,000 लाइव दर्शक शामिल हुए. इस दौरान दर्शकों ने साइंस, कोडिंग और गणित सहित अन्य बेंचमार्क में ग्रोक 3 के परफॉर्मेंस को देखा. मस्क ने xAI टीम की कड़ी मेहनत की तारीफ भी की. 

Grok 3  कोलोसस सुपरकंप्यूटर (Colossus supercomputer) तकनीक पर काम करता है. साथ ही ये AI मॉडल एडवांस रीजनिंग को आसानी से करने में सक्षम है. Grok 3 को प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए X प्लैटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है. जिससे यूजर AI इंटरैक्शन कर सकते हैं.

दावा किया जा रहा है कि Grok 3 की टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए चीन के AI मॉडल Deepseek के साथ ChatGPT के साथ होगी. सिंथेटिग डेटा पर इस मॉडल को ट्रेनिंग दी गई है.

 

Trending news