Gmail यूजर्स सावधान, AI से हो रहा फ्रॉड, भारी पड़ सकती है ये छोटी सी गलती
Advertisement
trendingNow12648606

Gmail यूजर्स सावधान, AI से हो रहा फ्रॉड, भारी पड़ सकती है ये छोटी सी गलती

Gmail AI Fraud: आजकल जीमेल यूजर्स को एक नए तरह के फ्रॉड का सामना करना पड़ रहा है. इस फ्रॉड में हैकर्स यूजर के पर्सनल डेटा को चुराने और उनके जीमेल अकाउंट को हैक करने की कोशिश करते हैं और हैकर्स यह सब AI की मदद से करत हैं. 

Gmail यूजर्स सावधान, AI से हो रहा फ्रॉड, भारी पड़ सकती है ये छोटी सी गलती

Gmail Fraud: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है. कई कामों के लिए एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसे यूजर की सुविधा के लिए बनाया गया है. लेकिन, हैकर्स इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. आजकल जीमेल यूजर्स को एक नए तरह के फ्रॉड का सामना करना पड़ रहा है. इस फ्रॉड में हैकर्स यूजर के पर्सनल डेटा को चुराने और उनके जीमेल अकाउंट को हैक करने की कोशिश करते हैं और हैकर्स यह सब AI की मदद से करत हैं. हैकर्स बहुत ही चालाकी से काम करते हैं. आइए आपको इस स्कैम के बारे में बताते हैं. 

कैसे होता है यह फ्रॉड?
इस फ्रॉड की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है. सबसे पहले यूजर को एक फोन कॉल आता है जिसमें कहा जाता है कि आपका जीमेल अकाउंट हैक हो गया है. इसके बाद यूजर को एक ईमेल आता है जो बिल्कुल असली Google ईमेल की तरह लगता है. इस ईमेल में यूजर को एक रिकवरी कोड दिया जाता है और कहा जाता है कि इस कोड को डालकर आप अपना अकाउंट वापस रीस्टोर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - फोन में सुस्त पड़े इंटरनेट को मिलेगा बूस्टर डोज, फटाफट करें ये काम, मिनटों में बढ़ जाएगी स्पीड

असली लगता है सब कुछ
यह सब इतना असली लगता है कि कई लोग इस धोखे में आ जाते हैं और अपना रिकवरी कोड दे देते हैं. जैसे ही यूजर अपना रिकवरी कोड डालते हैं वैसे ही हैकर्स उनके जीमेल अकाउंट के साथ-साथ दूसरे अकाउंट्स को भी हैक कर सकते हैं. इससे यूजर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - नमी को कान पकड़ के निकालेगा बाहर, खरीद लाएं ये डिवाइस, गर्मी में मिलेगी राहत

इस स्कैम से कैसे बचें?
अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें -
अगर आपको कोई अज्ञात ईमेल या मैसेज मिलता है तो उसमें दिए गए लिंक पर कभी भी क्लिक न करें. 
पर्सनल डिटेल्स न दें - किसी के भी साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें. 
पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें - पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करके आप अपने पासवर्ड सुरक्षित रख सकते हैं.
अपने अकाउंट्स पर नजर रखें - अपने अकाउंट्स पर नियमित रूप से नजर रखें और अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत रिपोर्ट करें. 
गूगल पेज पर जाएं - अगर आपको कोई सिक्योरिटी अलर्ट मिलता है तो ईमेल में दिए गए लिंक का इस्तेमाल करने के बजाय सीधे गूगल के पेज पर जाकर उसे वेरिफाई करें. 
एंटीवायरस इंस्टॉल करें - अपने डिवाइस में अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें. 

Trending news