Gmail स्टोरेज हो गई है फुल? इन तरीकों से करें खाली, नहीं आएगी कोई दिक्कत
Advertisement
trendingNow12645298

Gmail स्टोरेज हो गई है फुल? इन तरीकों से करें खाली, नहीं आएगी कोई दिक्कत

Gmail Storage: अगर आपके गूगल अकाउंट का स्टोरेज भर गया है या भरने वाले है तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप जीमेल स्टोरेज को खाली कर सकते हैं. 

Gmail स्टोरेज हो गई है फुल? इन तरीकों से करें खाली, नहीं आएगी कोई दिक्कत

Gmail Account Storage: ज्यादातर यूजर्स जीमेल, ड्राइव जैसे कई गूगल सर्विसिस का इस्तेमाल करता है. ये सर्विस यूजर्स के काम में मदद करती हैं. गूगल यूजर्स को 15GB तक फ्री स्टोरेज देता है. लेकिन, व्हाट्सएप बैकअप, मीडिया फाइल्स, मेल अटैचमेंट्स, प्रमोशनल ईमेल आदि की वजह से ये जल्दी ही भर जाता है. अगर आपके गूगल अकाउंट का स्टोरेज भर गया है या भरने वाले है तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप जीमेल स्टोरेज को खाली कर सकते हैं. 

जीमेल स्टोरेज कैसे खाली करें

अनावश्यक ईमेल हटाएं - स्पैम मैसेज, न्यूजलेटर और अन्य प्रमोशनल ईमेल बहुत जगह घेर लेते हैं. इन्हें नियमित रूप से हटाएं. इससे स्टोरेज खाली करने में मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें - 5 दिन में गए 53 लाख, रिटायर्ड अधिकारी हुई डिजिटल अरेस्ट का शिकार, बचने के लिए करें ये काम

फिल्टर का इस्तेमाल करें - Google में फिल्टर फंक्शन होता है. इससे आप ईमेल को आसानी से अलग कर सकते हैं. इससे ईमेल मैनेज करना आसान हो जाता है और स्टोरेज भी बचता है.
स्पैम और ट्रैश फोल्डर खाली करें - ईमेल डिलीट के बाद ट्रैश फोल्डर भी खाली करें. स्पैम सेक्शन से भी ईमेल हटा दें. कई बार लोग ईमेल डिलीट करने के बाद उन्हें स्पैम फोल्डर से डिलीट करना भूल जाते हैं. इससे भी स्टोरेज भरती है. 
क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें - गूगल के अलावा अन्य क्लाउड स्टोरेज ऑप्शंस का भी इस्तेमाल करें. आप इन पर भी अपने डेटा को स्टोर कर सकते हैं. 
न्यूजलेटर अनसब्सक्राइब करें - जिन कंपनियों से आपको अनावश्यक ईमेल आते हैं, उनसे अनसब्सक्राइब करें. इससे आपको अनावश्यक ईमेल नहीं आएंगे और स्पेस भी नहीं भरेगा. 

यह भी पढ़ें - सारे जतन हुए फेल, अब इंडोनेशिया में iPhone बेचने के लिए ये काम करेगा Apple

Google One स्टोरेज खरीदें - आप गूगल वन स्टोरेज भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको मासिक शुल्क देना होगा. यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से 30GB, 100GB और 200GB जैसे प्लान्स चुन सकते हैं. इनकी शुरुआती कीमत 59 रुपये है. 

Trending news